Chhattisgarh

हाईवे की दुर्दशा पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा —EE को “जूता मारने” की धमकी..कहा‘ बच्चे गंजे पैदा होंगे’

अंबिकापुर (पृथ्वी लाल केसरी).. कटनी-गुमला नेशनल हाईवे-43 की बदहाल हालत और आए दिन हो रहे हादसों के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। भारत माता चौक से लुचकी घाट तक गड्ढों से भरी सड़क पर नाराज कांग्रेस नेताओं ने लगभग एक घंटे तक चक्काजाम किया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सभापति अजय अग्रवाल ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता रामा धार तामरे को खुलेआम चेतावनी दी:

“काम कराओ, नहीं तो इतना जूता खाओगे कि बच्चे गंजे पैदा होंगे।”

यह बयान न सिर्फ चौंकाने वाला था, बल्कि सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी जुबानी जंग को भी उजागर करता है।

सड़क पर गड्ढे नहीं, जानलेवा जाल

NH-43 का यह हिस्सा अंबिकापुर से रायगढ़ की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों में से एक है, लेकिन सड़क की हालत इतनी खराब है कि दोपहिया चलाना जोखिमभरा हो गया है। बारिश के पहले ही स्थिति गंभीर थी, लेकिन अब गड्ढों की गहराई और पानी भराव ने आम जनता को मुश्किल में डाल दिया है।

इंजीनियर की सफाई — फंड और अतिक्रमण बाधा

प्रदर्शन के दौरान पहुंचे कार्यपालन अभियंता रामा धार तामरे ने कांग्रेस नेताओं को बताया कि कुछ दिन पहले गड्ढों को अस्थायी रूप से भरा गया था,। बारिश के कारण फिर गड्ढे बन गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वित्तीय अभाव और सड़क किनारे अतिक्रमण के चलते समस्या और बढ़ गई है। जल निकासी की व्यवस्था बाधित होने से गड्ढों में पानी जमा हो रहा है।

 तीखा विरोध, नकली मुखौटों से सरकार पर निशाना

प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, अजय अग्रवाल, और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए। युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महापौर मंजूषा भगत और स्थानीय विधायकों के मुखौटे पहनकर प्रदर्शन किया और सड़क पर बैठकर विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि यदि जल्द कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

सड़क से सदन तक लड़ाई का ऐलान

अजय अग्रवाल ने चेतावनी दी कि यदि काम शुरू नहीं हुआ, तो वे अफसरों को “पकड़कर रखने” से भी पीछे नहीं हटेंगे। कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री भले ही राशि जारी कर चुके हों, लेकिन ज़मीनी काम अब तक शुरू नहीं हुआ है। करीब 1 घंटे तक चले प्रदर्शन से सड़क पर लंबा जाम लग गया और पुलिस को यातायात संभालने में मशक्कत करनी पड़ी।

Back to top button