मतदाता सूची में धांधली… कांग्रेस ने खोला मोर्चा..रायपुर में तय होगी रणनीति

रायपुर/बिलासपुर.. छत्तीसगढ़ कांग्रेस अब चुनावी गड़बड़ियों पर आर-पार की लड़ाई के मूड में है। बुधवार को राजधानी रायपुर के राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अगुवाई में सभी जिला और शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की अहम बैठक होगी। इस बैठक में विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान मतदाता सूची में हुई कथित धांधलियों को लेकर ठोस रणनीति बनाई जाएगी।
बैठक का एजेंडा साफ है—“वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान को और धार देना तथा मतदाता सूची में हुई गड़बड़ियों को उजागर कर भाजपा को घेरना। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि राहुल गांधी पहले ही अन्य राज्यों में चुनावी धांधलियों को उजागर कर चुके हैं, अब छत्तीसगढ़ में भी सच्चाई सामने लाई जाएगी।
कांग्रेस ने 5 बिंदुओं पर जिलेवार जांच का फरमान जारी किया है। इनमें प्रमुख रुप से डुप्लीकेट मतदाता, फर्जी और अमान्य पते,एक पते पर थोक में मतदाता,अमान्य तस्वीरें, है। इसके अलावा फार्म-6 का दुरुपयोग भी शामिल है।
बैठक में प्रत्येक जिला अध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र की मतदाता सूची का सूक्ष्म परीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। पार्टी का कहना है कि यह अभियान केवल गड़बड़ियों को उजागर करने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि लोकतंत्र से खिलवाड़ करने वालों को जवाबदेह बनाने तक चलेगा।
बैठक में ब्लॉक, मंडल और सेक्टर स्तर पर संगठन विस्तार की समीक्षा भी होगी, ताकि पार्टी का संगठन बूथ स्तर तक और मजबूत हो सके।