BilaspurChhattisgarh

स्वच्छता महाकुंभ: 300 लाभार्थियों को सौगात.. केंद्रीय मंत्री ने किया. स्मार्ट चैटबॉट और स्वच्छ वार्ड चैलेंज का शुभारंभ

बिलासपुर… जिले में भव्य समारोह के माध्यम से स्वच्छता सेवा पखवाड़ा, स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान, अंगीकार-2025, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2.0 और पोषण माह का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम भैंसोला से वर्चुअली कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया। केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, महापौर पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, नगर निगम सभापति विनोद सोनी, कलेक्टर संजय अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री आवास योजना की सौगात

केंद्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 300 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र, 5 हितग्राहियों को प्रथम किस्त और 5 को गृह प्रवेश कराया। इससे लाभार्थियों में उत्साह और भरोसे का माहौल देखा गया।

 स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलाया जाएगा। इस दौरान स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सफाई अभियान और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही, स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के तहत शिविर लगाए जाएंगे, जहां महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा।

स्मार्ट चैटबॉट सेवा का शुभारंभ

बिलासपुर नगर निगम ने डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए वॉट्सऐप आधारित स्मार्ट चैटबॉट सेवा शुरू की। इसके जरिए नागरिक प्रॉपर्टी टैक्स, बिल्डिंग परमिशन, शिकायत पंजीकरण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। उपयोग के लिए वॉट्सऐप नंबर 91 88157 82574 पर “हाथ” या “नमस्ते” लिखकर संदेश भेजना होगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री की घोषणाएं

श्री तोखन साहू ने स्वच्छ वार्ड चैलेंज की घोषणा की। इसके तहत हर माह सभी वार्डों का सर्वे किया जाएगा और सबसे स्वच्छ वार्ड को विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपये का अतिरिक्त पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा, स्वच्छ दुर्गोत्सव पंडाल प्रतियोगिता भी शुरू की जाएगी, जिसमें सबसे स्वच्छ पंडाल को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री ने लखपति दीदियों का सम्मान भी किया और स्वच्छ गणेशोत्सव पंडाल प्रतियोगिता 2025 के विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल पहल, स्वच्छता, पोषण और आवास जैसी योजनाएं आम नागरिकों को सशक्त बनाने और बिलासपुर को विकसित शहर बनाने में अहम योगदान देंगी।

Back to top button
close