Bilaspur

पुलिस का ‘क्लीन ऑपरेशन’ –नशा, चाकू और ठेके के खेल का हुआ पर्दाफाश”

बिलासपुर…शहर में अपराध और असामाजिक गतिविधियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का सख्त रुख जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार छापेमारी और धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में चकरभाठा, सरकंडा और सिरगिट्टी थाना पुलिस ने मंगलवार को मादक पदार्थ तस्करी, अवैध हथियार रखने और अवैध शराब बिक्री के मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की सफलता –गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

थाना चकरभाठा पुलिस ने बिल्हा निवासी शंकर प्रसाद शर्मा  को 02 किलो से अधिक गांजा, एक अपाचे बाइक और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बोदरी की ओर गांजा बेचने जा रहा था l मुखबिर की सोचना  पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया।  जब्त सामग्री की कुल कीमत 72,200 सेअधिक है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायालय में पेश किया गया।

धारदार हथियार लहराने वाला बदमाश गिरफ्तार

थाना सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा में रहने वाला 20 वर्षीय दुर्गेश सूर्यवंशी धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा-धमका रहा था। पुलिस ने उसे मौके पर दबोच लिया। आरोपी के पास से धारदार चाकू जब्त कर उसके विरुद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी निलेश पांडे के नेतृत्व में की गई।

अवैध  शराब बेचने वालों पर शिकंजा –5 गिरफ्तार

थाना सिरगिट्टी पुलिस ने गणेश नगर चुचुहियापारा क्षेत्र में लगातार मिल रही सूचनाओं और स्थानीय शिकायतों के आधार पर अवैध शराब व्यापार में लिप्त 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में राम कुर्रे, संजय लाल, बृजेश मिरी, मूलचंद वर्मा और अमर साहू उर्फ पप्पू घोड़ी शामिल हैं। इन सभी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

 अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में मादक पदार्थों, अवैध हथियारों और अवैध शराब कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई कर अपराधियों को न्यायालय में पेश किया जाए

Back to top button