आपणों राजस्थान

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती-2024, अभ्यर्थी आवेदन पत्रों में 16 अक्टुबर तक कर सकेंगे संशोधन

ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी OTR में दर्ज सूचनाओं जैसे फोटो, हस्ताक्षर एवं शैक्षणिक योग्यता के अतिरिक्त अन्य सूचनाओं में निर्धारित रूपये 300/- का शुल्क ऑनलाईन भुगतान कर संशोधन कर सकेंगे। इस दौरान अभ्यर्थी अपनी विभागों की प्राथमिकता में भी संशोधन कर सकेगें।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती/जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती-2024 के लिए अभ्यर्थियों को संशोधन के अंतिम अवसर प्रदान किए जा रहे है। अभ्यर्थी ऑनलाईन माध्यम से दिनांक 16 अक्टुबर 2025 रात्रि 11:59 बजे तक आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार कर सकेंगे।

ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी OTR में दर्ज सूचनाओं जैसे फोटो, हस्ताक्षर एवं शैक्षणिक योग्यता के अतिरिक्त अन्य सूचनाओं में निर्धारित रूपये 300/- का शुल्क ऑनलाईन भुगतान कर संशोधन कर सकेंगे। इस दौरान अभ्यर्थी अपनी विभागों की प्राथमिकता में भी संशोधन कर सकेगें।

आवेदन में संशोधन हेतु बोर्ड द्वारा कोई भी ऑफलाईन प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। साथ ही, अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में विशेषकर श्रेणी, उप श्रेणी, प्राथमिकता, वैवाहिक स्थिति, टीएसपी क्षेत्र, इत्यादि में त्रुटि रहने से परीक्षा परिणाम पर प्रतिकूल प्रभाव होते है।

अतः अभ्यर्थी इस दौरान आवश्यक संशोधन कर लेवें। इसके पश्चात् कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।

Back to top button
close