Chhattisgarh
अरपा पार को निगम बनाने की मांग..नागरिक मंच ने कलेक्टर को दिया 100 मीटर हस्ताक्षर वाला कपड़ा…कहा रकार वादा निभाए
नागरिक सुरक्षा मंच ने कलेक्टर को बताया..निगम की मांग 30 पुराना

बिलासपुर—नागरिक सुरक्षा मंच के बैनर तले अरपा पार सर्वदलीय नेताओ के साथ स्थानीय लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सरकन्डा समेत आस पास के क्षेत्रों को मिलाकर नगर निगम बनाए जाने की मांग की है। जनभावनाओं की अगुवाई करते हुए नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने बताया कि पिछले चुनाव में दिग्गज नेताओं ने सरकन्डा क्षेत्र को नगरपालिका बनाने का वादा किया था। सरकन्डा को नगर निगम बनाने की मांग तीस साल पुरानी है। समय आ गया है कि सरकार जनता की बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा करे। अमित तिवारी समेत नागरिक सुरक्षा मंच के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को हस्ताक्षर वाला 100 मीटर कपड़ा भी दिया। साथ ही लोगों की मांग पत्र को भी सौंपा है।
अरपापार को पृथक नगर निगम बनाये जाने की माँग को लेकर नागरिक सुरक्षा मंच ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को मांग पत्र दिया। अमित तिवारी ने कलेक्टर के सामने अरपापार के दस हज़ार नागरिकों का हस्ताक्षर वाला पत्र भी पेश किया दिया।
मंच संयोजक अमित तिवारी ने कलेक्टर को बताया कि अरपा पार को पृथक नगर निगम बनाये जाने की माँग तीस साल पुरानी है। नगर विकास के दौर में अरपा पार क्षेत्र आज भी सुविधाओं को मोहताज है। बिलासपुर निगम क्षेत्र के अरपापार में 22 वार्ड हैं। 22 वार्डों से लगे छोटे मोटे गांव भी है। लेकिन विकास की दौड में वार्ड समेत आस पास के गांव बहुत पीछे छूट गए है। खासकर गांवों की स्थिति बहुत ही बदतर है। यदि अरपापार को पृथक नगर निगम बनाया जाता है तो क्षेत्र का विकास द्रुत गति से होगा । राजस्व का भी मुनाफा होगा।
अमित तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेंदरी, रमतला, बैमा , नगोई, परसाही, लगरा, चिल्हाटी, फ़रहदा समेत कुछ ग्रामों को शामिल कर नगर निगम को वृहत आकार दिया जा सकता है। ऐसा होने से क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। माँग को पूरा किया जाना जनभावनाओं का सम्मान भी होगा ।
मांग पत्र देने के बाद अमित तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि नगर विधायक को जनता से असीम प्यार है। पूर्व मंत्री होने के साथ भाजपा के प्रभावी नेता भी हैं। संभावना जाहिर की जा रही है कि मंत्री भी बनेंगे। नगर विधायक ने चुनावी घोषणा पत्र में अरपापार क्षेत्र को नगर निगम का दर्जा दिलाने को कहा था। समय आ गया है कि सरकार और उनके विधायक वादा पूरा करें।.
अरपापार की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने वालों में अमित तिवारी के अलावा गोपाल दुबे , देवेंद्र मिश्रा , जहुर अली , रमेश सोनकर , लाम केशरी , अमित सनकार , दिलकैश कौशिक समेत भारी संख्या में मंच के कार्यकर्ताओं का नाम प्रमुख है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे