Big news

छत्तीसगढ़ बनेगा ऊर्जा का सिरमौर..पत्रकार वार्ता में बोले अरूण साव…उनका विभाग ही नहीं..बल्कि प्रदेश को होगा यह फायदा

प्रधानमंत्री मोदी देंगे प्रदेश को 33700 करोड़ का तोहफा..अमर

बिलासपुर—30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नव वर्ष के पहले दिन बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान प्रदेशवासियों पर करोड़ों की सौगात की बारिश करेंगे। प्रधानमंत्री आगमन के एक दिन पहले यानी 29 मार्च को प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री अरूण साव ने प्रेस वार्ता कर मिलने वाली सौगात के बारे में बताया। उन्होने जानकारी दिया कि एक बार फिर छत्तीसगढ बिजली उत्पादन में देश का सिरमौर बनेगा। प्रधानमंत्री अत्याधनिक अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल तकनिकी आधारित 800 मेगावट बिजली उत्पादन करने वाले प्लान्ट का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पाइप लाइन और रेलवे लाइन परियोजना का भी बुनियाद रखेंगे। साथ ही तीन लाख हितग्राहियों को नए आवास में प्रवेश की चाभी भी देंगे। प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशान्त शुक्ला, प्रदेश के अतिरिक्त पिंगुआ,कमिश्नर महादेव कांवरे, कलेक्टर अवनीश शरण और भूपेन्द्र सवन्नी विशेष रूप से मौजूद थे।
उप मुख्यमंत्री ने दिया सवाल का जवाब
 कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के आने से आपके विभाग को कितना फायदा हो रहा है के सवाल पर अरूण साव ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ को लाभ होने जा रहा है। प्रधानमंत्री 33700 करोड़ की सौगात लेकर आ रहे हैं। इसका लाभ न केवल हमारे विभाग को बल्कि छत्तीसगढ़ और देश को होगा।
पत्रकार, मीडिया, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर को अंदर आने से मना है। ऐसे में स्थानीय पत्रकारों की जरूरत क्या है। सवाल पर अरूण साव ने कहा कि आपकी जरूरत है,इसलिए बुलाया गया है। आपका महत्व हर जगह है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी सबको है। सुरक्षा में जो एनएसजी के अधिकारी हैं, एसपीजी के अधिकारी हैं, समन्वय कर सभी के लिए उचित व्यवस्था है। स्थानीय पत्रकारों को पूरा मान सम्मान और अवसर मिलेगा।
   कलेक्टर अवनीश शरण ने बताया कि कार्यक्रम में बहुत मोबाइल होंगे..लेकिन फोन कॉल नहीं लगेगा। स्पष्ट करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री का जो सुरक्षा का घेरा और नियम है.. उसका पालन किया जाता है। जिन्हें पास दिया गया है ,कार्यक्रम में शामिल होंगे और पत्रकार केवल फोटो खींच सकते हैं।  दूरदर्शन से लाइव भी होगा। पत्रकार वार्ता के बाद उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने बताया कि पत्रकार वीडियो कैमरा का प्रयोग कर सकते हैं।
अरूण साव ने गिनाया तोहफा
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिलासपुर प्रवास के दौरान कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे,। छत्तीसगढ़ में ग्रिड को मजबूत करने बिलासपुर जिला सीपत स्थित एनटीपीसी में 9,790 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली अत्याधुनिक अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक का शिलान्यास करेंगे। पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना के तहत पावरग्रिड की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
अरूण साव ने बताया कि स्वच्छ ऊर्जा समाधान के तहत  प्रधानमंत्री कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेडपरियोजना की आधारशिला रखेंगे। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की 540 किलोमीटर लंबी विशाख-रायपुर पाइप लाइनपरियोजना की बुनियाद प्रधानमंत्री रखेंगे। योजना पर  2210 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने 108 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखा जाएगा। 2,690 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार 111 किलोमीटर की कुल लंबाई की तीन रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। मंदिर हसौद के माध्यम से अभनपुर – रायपुर खंड में मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। तीन महत्वपूर्ण सड़क जनता को समर्पित करेंगे। इसके अलावा शिक्षा को बेहतर बनाने को लेकर प्रधानमंत्री पीएमश्री योजना का तोहफा देंगे।

Back to top button
close