Chhattisgarh ka Mausam-रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Chhattisgarh ka Mausam-रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश का दौर तेज हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम ने मानसून को सक्रिय कर दिया है।
राजधानी रायपुर में दिनभर की उमस के बाद देर रात बादल गरजते हुए बारिश बरसी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
पिछले 24 घंटों में सभी संभागों के कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, जबकि दुर्ग और बस्तर संभागों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। राजनांदगांव में सबसे ज्यादा 119.0 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। इस दौरान रायपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कहां-कहां हुई बारिश(Chhattisgarh ka Mausam)
राजनांदगांव, तखतपुर, अर्जुन्दा, नानगुर, बेलतरा, रतनपुर, चारामा, भानुप्रतापपुर, डौंडी, कटेकल्याण, बीजापुर, केशकाल, छुरा, डोंगरगांव, मैनपुर, दुर्गकोंदल, दरभा, मोहला, बारसूर, अंबागढ़ चौकी, धमतरी, कांकेर और कुरूद समेत कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, सरगुजा और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहेगी। बीजापुर और आसपास के जिलों में आज भारी से अति भारी बारिश और कुछ जगहों पर चरम भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
सिनोप्टिक सिस्टम का असर(Chhattisgarh ka Mausam)
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट पर निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी तक फैला हुआ है।
Chhattisgarh ka Mausam/वहीं मानसून की द्रोणिका बीकानेर, कोटा, सिवनी, रायपुर और दक्षिण ओडिशा होते हुए निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़ी हुई है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक बारिश का असर दिखेगा।
राजधानी रायपुर का मौसम
आज रायपुर में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। तापमान न्यूनतम 26 डिग्री और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।