india

नर्सिंग होम में नर्स की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या और यौन उत्पीड़न का आरोप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर स्थित एक नर्सिंग होम में शुक्रवार को 24 वर्षीय नर्स मृत पाई गई। नर्स का शव नर्सिंग होम की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में पंखे से लटका मिला।

पुलिस ने बताया कि मृतका पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम की रहने वाली थी और महज चार दिन पहले ही इस नर्सिंग होम में काम करना शुरू किया था।

परिवार का आरोप है कि नर्सिंग होम के संचालन में अनियमितताओं का खुलासा करने के बाद युवती का यौन उत्पीड़न किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। वहीं, नर्सिंग होम प्रबंधन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए दावा किया है कि यह आत्महत्या का मामला है।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

अधिकारियों का कहना है कि किसी भी कार्रवाई से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जाएगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट से ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।

इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने नर्स की हत्या का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। विपक्ष ने राज्य सरकार और नर्सिंग होम प्रबंधन को कटघरे में खड़ा किया है।

इधर, राज्य के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय विधायक बेचाराम मन्ना ने कहा कि अगर पुलिस जांच में मौत को लेकर कोई गड़बड़ी सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
JojobetJojobetCasibomCasibomCasibom Giriş
close