Chhattisgarh ACB EOW Raid : ACB-EOW ने 6 जगह मारा छापा

Chhattisgarh ACB EOW Raid / छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से तेंदूपत्ता बोनस फर्जीवाड़े से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की संयुक्त टीम ने गुरुवार सुबह सुकमा और कोंटा में कुल 6 ठिकानों पर छापेमारी की।
यह कार्रवाई पूर्व विधायक और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के रिश्तेदार सहित पांच अन्य तेंदूपत्ता प्रबंधकों के परिसरों पर की गई है।
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी तेंदूपत्ता बोनस में हुए घोटाले से जुड़ी है, जिसमें पहले ही सुकमा के तत्कालीन डीएफओ अशोक पटेल को निलंबित किया जा चुका है। ACB और EOW की जांच टीम ने छिंदगढ़ और कोंटा के दो शिक्षकों के घरों की भी तलाशी ली है। इन अधिकारियों पर घोटाले में संलिप्तता का संदेह जताया जा रहा है।
इससे पहले भी ACB और EOW की टीमें रायगढ़, दंतेवाड़ा, बीजापुर और जगदलपुर में 14 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई कर चुकी हैं। बीजापुर के सहायक आयुक्त के जगदलपुर स्थित मकान में भी दबिश दी गई थी। इस पूरे ऑपरेशन में रायपुर से आई 13 अधिकारियों की विशेष टीम शामिल थी, जो छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में फैले इस घोटाले की परतें खोलने में जुटी है।
तेंदूपत्ता बोनस घोटाला न सिर्फ वन विभाग के कामकाज पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि किस तरह ग्रामीण इलाकों में लाभार्थियों के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया गया है। फिलहाल जांच टीम को कई दस्तावेज, डिजिटल सबूत और बैंक ट्रांजैक्शन डिटेल्स मिली हैं, जिनका विश्लेषण किया जा रहा है।
आशंका है कि जांच के दायरे में और भी बड़े अधिकारी और स्थानीय रसूखदार लोग आ सकते हैं। सरकार की ओर से स्पष्ट संकेत दिए गए हैं कि इस घोटाले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बीते हफ्ते भी छत्तीसगढ़ में ACB, EOW की रेड पड़ी। रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा समेत 14 ठिकानों पर कार्रवाई हुई थी । सुकमा में निलंबित DFO अशोक पटेल सहित छिंदगढ़ और कोंटा के 2 शिक्षकों के घर जांच की गई थी ।बीजापुर के सहायक आयुक्त के जगदलपुर स्थित मकान में भी दबिश दी गई। यहां उनके रिश्तेदारों के घर में भी कार्रवाई चल रही है