Big news

Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला, क्या टीम इंडिया बना पाएगी इतिहास?

Champions Trophy 2025 का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा, जहां उसने तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की। अब खिताब जीतने के लिए टीम इंडिया को दो और मैचों में जीत दर्ज करनी होगी, लेकिन सेमीफाइनल में उसका सामना अपने सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है।

Champions Trophy के इतिहास में भारतीय टीम सेमीफाइनल में हमेशा दमदार रही है। अब तक खेले गए पांच सेमीफाइनल मुकाबलों में भारत ने चार बार जीत हासिल की है।

खास बात यह है कि 1998 के बाद से जब भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची है, उसने जीत दर्ज की है।

2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल में मात दी थी, जबकि 2013 में श्रीलंका को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। 2002 में भी भारत ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर आगे का सफर तय किया था। ऐसे में जब भारत 4 मार्च को मैदान पर उतरेगा, तो उसकी नजरें इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने पर होंगी।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का आईसीसी नॉकआउट मैचों में भारत के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच आठ आईसीसी नॉकआउट मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें दोनों ने चार-चार जीत हासिल की हैं। हालांकि चिंता की बात यह है कि पिछले तीन आईसीसी नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को शिकस्त दी है। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इस रिकॉर्ड को बदलने के इरादे से उतरेगी।Champions Trophy 2025

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हर मुकाबला हाई-वोल्टेज होता है, लेकिन जब बात आईसीसी टूर्नामेंट की हो, तो रोमांच चरम पर पहुंच जाता है।

दोनों ही टीमें खिताब की दावेदार मानी जा रही हैं और सेमीफाइनल में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। क्या टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जीत का सिलसिला जारी रख पाएगी या फिर ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से भारत का सपना तोड़ देगी? इसका जवाब 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मिलेगा।Champions Trophy 2025

Back to top button
close