CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज: गर्मी से राहत, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

CG Weather Update Today।रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हो रही लगातार और बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से बड़ी राहत दी है।
शनिवार को भी रायपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में दिन भर जमकर बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना और ठंडा हो गया।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भी ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है।
विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि इन जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। रायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभागों के जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।
इसके अलावा, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मुंगेली, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों में भी अगले तीन दिनों तक बारिश होने का अनुमान है।
तूफान और बिजली गिरने की भी चेतावनी
बारिश के साथ-साथ, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।