Chhattisgarh

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज 12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, बिजली गिरने की भी आशंका

CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है और इसी को देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने आज शनिवार के लिए 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

CG Weather Update।इन जिलों में तेज हवाओं, आंधी और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज जिन 12 जिलों में बारिश की संभावना है, उनमें नारायणपुर, जशपुर, बिलासपुर, कोंडागांव, कोरबा, सरगुजा और रायगढ़ शामिल हैं। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

पिछले 24 घंटों की बात करें तो, राज्य में पिछले कुछ दिनों की तुलना में कम बारिश हुई है।

सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।

अब तक की बारिश का हाल
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 1 जून से 5 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में 981.9 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान था, लेकिन अब तक 976.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो अनुमान से 1% कम है। बाकी के जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।

Back to top button