CG Weather: छत्तीसगढ़ में फिर बरसेगा आसमान, मौसम विभाग का अलर्ट – कई जिलों में बाढ़ का खतरा

CG Weather: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है और बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। जून के दूसरे सप्ताह से सक्रिय मानसून अब प्रदेशभर में जमकर कहर बरपा रहा है।
Cg weather।राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन साथ ही जलभराव और आवागमन में परेशानी भी बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों के लिए राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सुरजपुर, बलरामपुर और जशपुर में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इन इलाकों में नदी-नाले पहले ही उफान पर हैं और और अधिक वर्षा हालात बिगाड़ सकती है।
राजधानी रायपुर की बात करें तो बीती रात से लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को कुछ हद तक राहत महसूस हुई है। हालांकि तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और आंधी की संभावना को देखते हुए 5 जुलाई से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
मौसम विभाग ने साफ किया है कि यह दौर यूं ही जारी रहेगा और अगले कुछ दिन प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश, वज्रपात और आंधी के साथ चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।cg weather