Chhattisgarh

CG NEWS:विष्णुदेव साय के इलाके जशपुर में विकास कार्यों की रफ़्तार,कोल्हेनझरिया को मिली पाँच ट्रांसफार्मरों की सौगात – सुनीति भोय

CG NEWS:जशपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्यभार संभालने के बाद से जशपुर क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हुई है। हाल ही में इसका प्रमाण ग्राम पंचायत कोल्हेनझरिया में देखने को मिला, जहां लंबे समय से बनी लो वोल्टेज की समस्या का समाधान निकाला गया। जानकारी देते हुए भाजपा कार्यकर्ता सुनीति भोय ने बताया कि मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में आवेदन दिए जाने के बाद कोल्हेनझरिया पंचायत क्षेत्र में कुल पांच ट्रांसफार्मरों की स्वीकृति मिली है। विशेष रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हेनझरिया में लो वोल्टेज की गंभीर समस्या थी, जिससे दवाइयाँ खराब हो रही थीं। वहीं, सायपुर डीह और अन्य मोहल्लों में भी बिजली की समस्या बनी रहती थी।

आवेदन के निराकरण के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हेनझरिया और सायपुर डीह में नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया है। साथ ही, ग्राम दलेशर के मोहल्ला लालगोड़ा, राघरापारा और कोरवापारा (खेल मैदान) में भी ट्रांसफार्मर लगाए जाने की प्रक्रिया तेज हो चुकी है। अभी तक दो ट्रांसफार्मर लग चुके हैं और जल्द ही तीन और मोहल्लों में ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। ग्राम पंचायत कोल्हेनझरिया को इस पहल से कुल पाँच ट्रांसफार्मरों की सौगात मिल रही है।

इस उपलब्धि पर ग्राम के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय की तारीफ करते हुए ‘विष्णुदेव साय जिंदाबाद’ के नारे लगाए। इस मौके पर श्रीमती सुनीति भोय, जिला मंत्री भाजपा जशपुर, कुंवर साय पैंकरा, जिलाध्यक्ष सरपंच संघ जशपुर, हरदेव प्रसाद यादव, मंडल मंत्री पंडरी पानी, कृष्ण गोपाल यादव, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा पंडरी पानी, कमल यादव, मंडल महामंत्री भाजयुमो पंडरी पानी, मनोज रात्रे, मीडिया प्रभारी भाजयुमो पंडरी पानी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मुख्यमंत्री श्री साय एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय का आभार व्यक्त किया।

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जारी पत्र में भी इसकी पुष्टि 19 दिसंबर 2024 को कर दी गई है , जिसमें कोल्हेनझरिया के मोहल्लों जैसे राघरापारा, लालगोड़ा, सायपुरडीह और कोरवापारा में ट्रांसफार्मर स्थापित करने हेतु प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए उच्च कार्यालय भेजा गया था।

ग्राम वासियों का कहना है कि ऐसा बहुत कम होता है जब लोग ट्रांसफार्मर जैसे मुद्दे पर इतनी खुशी जाहिर करते हैं। लेकिन कोल्हेनझरिया में यह बदलाव एक नई उम्मीद लेकर आया है और अब जशपुर भी राज्य के अन्य क्षेत्रों की तरह विकास की दौड़ में आगे बढ़ता दिख रहा है।

Back to top button