Chhattisgarh

CG NEWS:गांव वालों का दिल दहल गया, जब एक साथ उठी दो सगे भाइयों की अर्थी ….

CG NEWS:तखतपुर (टेकचंद कारड़ा) । दो सगे भाई एक ही गांव में एक ही मां-बाप के घर अलग -अलग दिन पैदा हुए ….। पले – बढ़े … और अपनी – अपनी ज़िंदगी जी रहे थे । लेकिन इसे होनी कहें… या अनहोनी , दोनों सगे भाइयों की  अर्थी उसी घर से एक साथ उठी … और एक ही मुक्तिधाम पर एक समय में ही दोनों का अंतिम संस्कार हुआ। यह हृदय विदारक घटना तखतपुर के चितावर गांव की है। जिसने हर किसी को झकझोर दिया…।

हुआ यह कि बड़े भाई के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे छोटे भाई की भी वाहन दूर्घटना में मृत्यु हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत चितावर के कोटवार सुकृत दास मानिकपुरी की 12 मई को निधन हो गया थऔर इसकी सूचना उसके छोटे भाई मोहित दास मानिकपुरी को मिली तो वह 13 मई को सुबह अपने पुत्र के साथ अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चितावर के लिए निकला । जब बलौदा के पास से गुजर रहा था  तभी अज्ञात ट्रक की ठोकर से पिता पुत्र दोनों घायल हो गए। घटना में मौके पर ही मोहित दास मानिकपुरी की मृत्यु हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में मातम छा गया  ।लोग एक भाई के मृत्यु के बाद  अंतिम संस्कार  की तैयारी कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ छोटे भाई की भी मृत्यु की सूचना परिजनों को मिली।

इसके बाद परिजन शोक से व्याकुल हो गए और तत्काल घटना स्थल की ओर रवाना हुए। घटना स्थल पर पुलिस ने शव का पंचनामा कराया और पोस्ट मार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। छोटे भाई के शव को लेकर परिजन चितावर पहुंचें ।जहां दोनों भाई का शव देखकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। एक साथ दोनों शव का दाह संस्कार चितावर में किया गया।

Back to top button
JojobetJojobetCasibomCasibomCasibom Giriş
close