CG NEWS:जशपुर जिले के प्रतिभावान बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा संकल्प , जया और नीता ने संकल्प पहुंचकर जताया आभार

CG NEWS:जशपुर । जशपुर में संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर जिले के आर्थिक रूप से कमजोर जनजाति वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रहा है ।
जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर रोहित व्यास और मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जिले के प्रतिभावान बच्चों को निः शुल्क गुणवत्तायुक्त शिक्षा देकर जे ई ई और नीट की कोचिंग करा रहा है इसी की बदौलत यहाँ से अपना अध्यन पूर्ण कर बच्चे देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश पाने में सफल हो रहे है ।
इस संस्थान से पास होने वाली पत्थलगांव के कृषक परिवार की बालिका जया पराह अब डॉक्टर जया पराह बन गई है और इसी जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किलकिला में डॉक्टर के रूप में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है । इसने संकल्प से पास होने के बाद चिकित्सा महाविद्यालय राजनंदगांव में एम बी बी एस में प्रवेश प्राप्त किया था । डिग्री प्राप्त करने के बाद इसे डॉक्टर के रूप में कार्य करने के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ । नियुक्ति पत्र प्राप्त होने उपरांत जया संकल्प जशपुर आई और अपनी उपलब्धि की जानकारी प्राचार्य विनोद गुप्ता और स्टाफ को दी और सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि संकल्प संस्थान नहीं होता तो वह डॉक्टर नहीं बन पाती । उसने कहा कि जिस तरह संकल्प शिक्षण संस्थान जिले के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कार्य कर रहा है उसी तरह में भी अपने क्षेत्र में जिले के लोगों के लिए कार्य करूंगी ।
इसी तरह जशपुर निवासी नीता सिंह ने भी संकल्प से पास होने के बाद एन आई टी रायपुर में प्रवेश प्राप्त किया और डिग्री प्राप्त कर देश की प्रतिष्ठित कंपनी एल एण्ड टी में बतौर इंजीनियर नौकरी प्राप्त की । ये भी संकल्प आई और प्राचार्य एवं स्टाफ को अपनी उपलब्धि की जानकारी दी । नीता ने कहा कि उसने यह नहीं सोचा था कि संकल्प में अपनी पढ़ाई कर वो इंजीनियर बन कर देश की प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी प्राप्त कर पाएगी । नीता सिंह ने संकल्प में पढ़ाई कर कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया था ।
ज्ञात हो जया पराह और नीता सिंह दोनों ही एक ही बैच में संकल्प में प्रवेश लिया था और दोनों ही आपस में पक्की सहेली है ।
दोनों ने संकल्प जशपुर पहुच कर व्याख्याताओं के प्रशिक्षण में उपस्थित होकर सभी शिक्षकों से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह सफलता उनके परिश्रम, माता-पिता के सहयोग, संकल्प शिक्षण संस्थान के मार्गदर्शन और सकारात्मक शैक्षिक वातावरण का परिणाम है कि वो इस मुकाम में पहुचने में सफल हुई ।
इस अवसर पर यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा , अवनीश पांडे , संकल्प के अश्विनी सिंह , दिलीप सिंह , ज्योति श्रीवास्तव , प्रभात मिश्रा , ममता सिन्हा, दीपक ग्वाला, राजेंद्र प्रेमी , मनीषा भगत , सीमा गुप्ता , शांति कुजूर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था ।