CG News: युक्तियुक्तकरण – इस जिले में ढाई सौ से अधिक शिक्षकों को वेतन नहीं मिलेगा
नवीन शालाओं में शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण नहीं करने से शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। कई शालाओं में शिक्षकों की कमी बनी हुई है, जिससे पठन-पाठन बाधित है और विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Cg news।बिलासपुर:शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के बाद जिले में बड़ी संख्या में शिक्षकों को नवीन स्कूलों में पदस्थ किया गया था, लेकिन 262 शिक्षक अब तक कार्यभार ग्रहण नहीं कर सके हैं, जो कि कुल पदस्थापना का 35 प्रतिशत है।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश जारी कर दिए हैं।जिला शिक्षा विभाग के अनुसार, कुल 749 शिक्षकों को नए शिक्षण संस्थानों में पदस्थ किया गया था, जिनमें से 487 ने कार्यभार ग्रहण कर लिया, जबकि 262 शिक्षक अब तक अनुपस्थित हैं।इन अनुपस्थित शिक्षकों में 134 सहायक शिक्षक,42 शिक्षक,15 प्रधानपाठक,71 व्याख्याता,1 प्राचार्य शामिल हैं।
नवीन शालाओं में शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण नहीं करने से शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। कई शालाओं में शिक्षकों की कमी बनी हुई है, जिससे पठन-पाठन बाधित है और विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 262 शिक्षकों के वेतन रोकने के आदेश संबंधित डीडीओ को दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही इन शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं।
न्यायालयीन राहत मिलने की दशा में संबंधित शिक्षक को अस्थायी रूप से कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति होगी, लेकिन 9 जुलाई 2025 तक सभी शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य किया गया है
वहीं जिला कलेक्टर के निर्देश पर विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि शिक्षक तय समय सीमा तक कार्यभार ग्रहण नहीं करते हैं तो स्थायी रूप से स्थानांतरण आदेश रद्द कर दिए जाएंगे।