CG News: प्रभारी प्राचार्य पर शिक्षिका से छेड़खानी और धमकी देने का आरोप

Cg news।बिलासपुर: कोटा क्षेत्र के जोगीपुर स्थित हाई स्कूल में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां की एक शिक्षिका ने अपने प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा पर आए दिन छेड़खानी करने, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
Cg news।शिक्षिका की शिकायत पर कोटा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिसके बाद से आरोपी फरार है।
पीड़ित शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा छोटी-छोटी बातों पर सहकर्मियों से गाली-गलौज करते रहते हैं।
21 अगस्त को जब उन्होंने नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों का रजिस्टर अधूरा होने की बात कही, तो प्रभारी प्राचार्य ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया। जब शिक्षिका ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का-मुक्की भी की।
शिक्षिका ने यह भी बताया कि आरोपी पहले भी उन्हें अकेला पाकर अपने वैवाहिक जीवन की समस्याओं का जिक्र करते हुए गलत तरीके से छूने की कोशिश करता था।
वह अश्लील बातें भी करता था, जिसके बाद शिक्षिका ने उससे दूरी बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी उनके काम में खामियां निकालने लगा, जिसकी जानकारी शिक्षिका ने अपने अन्य सहकर्मियों को भी दी थी।
इस बीच, आरोपी प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा ने भी गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय में शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता कार्यक्रम के तहत नौवीं कक्षा के बच्चों का रजिस्टर पूरा करने को कहा, तो शिक्षिका भड़क गईं और उनके साथ अभद्रता की।
प्रभारी प्राचार्य ने यह भी दावा किया कि शिक्षिका समय पर स्कूल नहीं आती और छुट्टी से पहले ही चली जाती हैं, जिससे अन्य शिक्षकों की कक्षाएं प्रभावित होती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गुरुवार को शिक्षिका ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी थी।
फिलहाल, पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।