ChhattisgarhEducation
CG NEWS:शनिवार को स्कूल पूर्ववत सुबह की पाली में लगे,शालेय शिक्षक संघ ने कहा – शिक्षा का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान नहीं

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
CG NEWS:रायपुर । छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शनिवार को स्कूल सुबह की पाली में संचालित करने की मांग की है। संघ के प्रदेश वीरेंद्र दुबे ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और शिक्षामंत्री गजेंद्र यादव से अनुरोध किया है कि शनिवार का स्कूल समय पूर्ववत सुबह 7:30 से 11:30 बजे या 8:00 से 12:00 बजे तक किया जाए।
श्री दुबे ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना नहीं, बल्कि बच्चों का शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास करना है। योग, प्राणायाम और व्यायाम, जो सुबह खाली पेट करने के लिए उपयुक्त हैं, बच्चों के स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन के लिए आवश्यक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन्हें स्कूल पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है।
संघ का कहना है कि छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) के 22 जुलाई 2025 के आदेश ने शनिवार को स्कूल समय सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक कर दिया है, जो इन गतिविधियों के लिए अनुपयुक्त है। यह आदेश स्कूल शिक्षा विभाग के 1 सितंबर 2018 के स्थायी आदेश, जिसमें शनिवार को सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक स्कूल समय निर्धारित था, को रद्द करता है। इससे प्रदेश में एकरूपता का अभाव हो गया और योग व शारीरिक शिक्षा जैसी गतिविधियां बाधित हुई हैं।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी और मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि सुबह का समय योग और शारीरिक शिक्षा के लिए सर्वोत्तम है। केवल किताबी पढ़ाई पर ध्यान देना बच्चों के समग्र विकास में बाधक है। संघ ने शासन से DPI के आदेश को निरस्त कर शनिवार को सुबह स्कूल समय लागू करने की मांग की है, ताकि बच्चों की विकासात्मक गतिविधियां सुचारू रूप से चल सकें।