CG News: शिक्षकों के बीच पुरानी रंजिश ने लिया खौफनाक रूप, बाइक से पेट्रोल निकालकर कार-बाइक को लगा दी आग

CG News: Durg जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
नंदिनी टाउनशिप में रहने वाले दो सरकारी शिक्षकों के बीच चला आ रहा आपसी विवाद एक भयावह घटना में तब्दील हो गया जब एक टीचर ने अपने पड़ोसी शिक्षक के घर के बाहर खड़ी कार और बाइक को ही आग के हवाले कर दिया।
इस घटना में गाड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं, लेकिन घर में मौजूद चार सदस्य समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे और बाल-बाल बचे।
यह चौंकाने वाली घटना 26-27 जून की रात की है, जिसकी शिकायत अगले दिन पीड़ित रामेश्वर कुमार विश्वकर्मा ने नंदिनी थाना में दर्ज करवाई।
उन्होंने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के बाहर खड़ी कार और बाइक में जानबूझकर आग लगा दी।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू की और कुछ ही समय में पूरे मामले की परतें खुलती चली गईं।
पुलिस की जांच में सामने आया कि पड़ोसी राजेश कुमार मरकाम, जो स्वयं एक सरकारी शिक्षक है, ने इस साजिश को अपने साथी उमेश पाटील के साथ मिलकर अंजाम दिया।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि रामेश्वर के साथ पुराने मनमुटाव और वाद-विवाद के चलते उन्होंने इस आगजनी की योजना बनाई थी।
आरोपी शिक्षक ने अपनी ही बाइक से पेट्रोल निकालकर एक कैन में भरा और देर रात उसे रामेश्वर के घर तक ले जाकर वाहन में आग लगा दी।
घटना के वक्त मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। गनीमत यह रही कि पड़ोसियों की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था।
आग बुझाने की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें स्थानीय लोग मिलकर आग को काबू में लाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि जांच में जुटी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत इकट्ठा कर लिए थे, जिसके आधार पर 24 जुलाई को उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।