Chhattisgarh

CG News- महीने पुराने चोरी कांड का पर्दाफाश, पुराना चैन-स्नैचर और सुनार गिरफ्तार

CG News-रायपुर। एक माह पहले खमतराई इलाके के एक सूने मकान में हुई लाखों की चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर और उससे चोरी का माल खरीदने वाले एक सुनार को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया चोर पहले भी चैन-स्नैचिंग के मामले में जेल जा चुका है।

पुलिस ने उनके पास से 2 लाख रुपये के सोने के जेवरात भी बरामद किए हैं, हालांकि चोर के दो साथी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

क्या था मामला?
खमतराई के गोवर्धन नगर निवासी त्रिभुवन चौहान ने 12 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे 11 मई को अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित कुम्हारी गए हुए थे। जब वे वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था।

पुराने अपराधी पर टिकी शक की सुई और खुल गया राज
चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर खमतराई पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस की शक की सुई इलाके के पुराने अपराधी सुन्दरू देवार उर्फ तोहीन पर जाकर टिकी, जिसका पर्स स्नैचिंग का आपराधिक रिकॉर्ड था। पुलिस ने सुन्दरू को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की, तो वह टूट गया और उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया।

चोरी का माल खरीदने वाला सुनार भी गिरफ्तार
सुन्दरू ने यह भी खुलासा किया कि चोरी के जेवरात उसने खमतराई निवासी सुनार अनुप सोनी को बेचे हैं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने तत्काल अनुप सोनी को भी धर दबोचा। पूछताछ में अनुप सोनी ने चोरी के जेवरात खरीदने की बात स्वीकार कर ली।

पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर 20 ग्राम सोने के जेवरात (कीमत लगभग 2,00,000) जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी व अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है और फरार हुए दो अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Back to top button