Bilaspureditorial

CG NEWS:आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में ओडिसी नृत्यांगना जान्हवी बेहरा की मनमोहक प्रस्तुति

CG NEWS:बिलासपुर ।  मंगलवार को आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में छात्रों को भारत की समृद्ध और सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने, कला संस्कृति का संरक्षण करने, युवाओं को प्रेरित करने तथा सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्पीक मैके के अंतर्गत उड़िया नृत्य की जानी मानी कलाकार जान्हवी बेहरा  को आमन्त्रित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय के चेयरमेन डॉ अजय श्रीवास्तव ने नृत्यांगना जान्हवी बेहरा जी को लघु पौध देकर उनका स्वागत किया। विद्यालय के डायरेक्टर व प्राचार्या ने उनके सह कलाकार श्री सौम्य रंजन नायक, हरप्रिया स्वाइन और प्रदीप कुमार को लघु पौध देकर उनका स्वागत किया।

जान्हवी बेहरा, एक समर्पित ओडिसी नृत्यांगना है जिन्होंने गुरु श्री रमेश चंद्र जेना और गुरु श्री युधिष्ठिर नायक के संरक्षण में अपना नृत्य प्रशिक्षण शुरु किया,बाद में श्री गंगाधर प्रधान और श्रीमती अरुणा मोहंती के प्रशिक्षण में अपनी नृत्य कला को निखारा,
उन्हें संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली द्वारा उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार” और गुरु पंकज चरण ओडिसी रिसर्च फाउंडेशन द्वारा “महारि पुरस्कार” जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।अपनी कुशल अभिव्यक्ति और शालीनता के लिए जानी जाने वाली जान्हवी बेहरा वर्तमान में स्पिक मैके संस्था से जुड़कर शास्त्रीय संगीत एवं लोक नृत्य की धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का कार्य अनवरत कर रही हैं ।

ए वी एम स्कूल में भी उन्होंने शास्त्रीय नृत्य की शानदार प्रस्तुति में उनके साथ सह कलाकार के रूप में श्री सौम्य रंजन नायक मर्दन पर,श्री प्रदीप कुमार वॉयलन् पर तथा हरप्रिया स्वाइन वोकल पर रही। जान्हवी जी ने कार्यक्रम की शुरुआत ओम नम: शिवाय से की,उसके बाद कृष्ण झूले और मधुराष्टक की शानदार प्रस्तुति ने नृत्य की दिव्यता और भव्यता को जीवंत कर दिया।

इस कार्यक्रम में जान्हवी जी ने छात्र छात्राओं को नृत्य कला की बारीकियाँ बताते हुए विभिन्न भाव भंगिमाओं से भी परिचित करवाया । उन्होंने बच्चों को त्रिप्रणाम मुद्रा, क्रोध मुद्रा,त्रिशूल मुद्रा, मयूर मुद्रा, और वेद पठन जैसी नृत्य मुद्राओं का अभ्यास भी करवाया। विद्यालय में जान्हवी पहले भी आ चुकी है उन्होंने बच्चों के साथ संवाद कर उन्हें भारतीय शास्त्रीय नृत्य की महत्ता बताई और उन्हें अपने संस्कारों से जुड़ने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव ने उनकी भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुति के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा -भारतीय शास्त्रीय नृत्य हमारी संस्कृति की आत्मा है इस तरह के कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों को सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ते हैं बल्कि उनमें अनुशासन, कला और सौंदर्यबोध का भी विकास करते हैं।विद्यालय के डायरेक्टर श्री एस के जनास्वामी ने कहा हमारा प्रयास हमेशा से रहा है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ कला, संगीत और संस्कृति के प्रति भी सजग बनाया जाए। जान्हवी जी की शानदार प्रस्तुति से विद्यार्थियों को ओडिसी नृत्य की बारीकियों को जानने और सीखने का अवसर मिला।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने जान्हवी बेहरा  को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा जान्हवी जी जैसी प्रतिष्ठित कलाकार को हमारे बीच पाकर हम गौरवान्वित हैं। उनके नृत्य ने हमारे विद्यार्थियों के हृदय में भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना जागृत की है। स्पीक मैके संस्था न केवल युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़कर, नृत्य व अन्य कला रुपों से उनकी सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाती है बल्कि कलाकारों को मंच भी प्रदान करती है।

Back to top button