Chhattisgarh

CG News: राजस्व वसूली के लिए उपायुक्तों को जोन का प्रभार

Cg news।निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने गुरूवार को अधिकारियों की बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने से पहले प्रशासनिक तैयारी शुरू की।

Cg news।इसमें जोन की सफाई व्यवस्था, निर्माण कार्य योजनाओं का समन्वय करने, राजस्व वसूली की समीक्षा के लिए जोन का भ्रमण करने जोन के प्रभारी अधिकारी का प्रशासनिक कार्य दायित्व दिया है।

इसके अंतर्गत निगम अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता जोन क्रमांक 2, अपर आयुक्त यू. एस. अग्रवाल जोन 5, अपर आयुक्त पंकज के. शर्मा जोन 6, प्रभारी अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय जोन 3, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा जोन 9, उपायुक्त जसदेव सिंह बाबरा जोन 1, प्रभारी उपायुक्त श्रीमती प्रीति सिंह जोन 8, प्रभारी उपायुक्त श्रीमती दिव्या चंद्रवंशी जोन 10, राजस्व अधिकारी खीरसागर नायक जोन 7 और निगम सचिव सूर्यकान्त श्रीवास्तव को जोन 4 के प्रभारी अधिकारी का प्रशासनिक कार्य दायित्व दिया गया है। ये प्रभारी प्रतिदिन जोन का भ्रमण कर जेसी, ईई , एई , जोन सहायक राजस्व,स्वास्थ्य अधिकारी से कराएंगे।

वे जोन की विशेष समस्याओं से नगर निगम आयुक्त को अवगत कराएंगे एवं प्रति माह रिपोर्ट देंगे।

Cg news।जोन के प्रभारी अधिकारी के जोन के भ्रमण के समय जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, जोन सहायक राजस्व अधिकारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी एवं वार्ड प्रभारी उनके साथ रहकर समस्याओं का निराकरण करेंगे।

Back to top button