Chhattisgarh

CG News: क्लासिक सिटी सोसाइटी में 20 लाख की बड़ी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

Cg news।राजधानी रायपुर के पॉश इलाके परसूलीडीह स्थित क्लासिक सिटी सोसाइटी में बीती रात एक सुनियोजित चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है।

शातिर चोरों के एक गैंग ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए करीब 20 लाख रुपये के कीमती हीरे, सोने और चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

यह मकान सीड्स कारोबारी मनीष सहगल का है, जो घटना के समय उड़ीसा में थे, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे रामानुजगंज किसी आपात स्थिति के कारण रवाना हो गए थे।

पूरा घर खाली होने की भनक चोरों को लग चुकी थी, और उन्होंने इसी मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।

चोरों ने घर के सभी ताले और कुंडे तोड़कर प्रवेश किया और तीनों कमरों की अलमारियों को टारगेट किया। लॉकर तोड़ने के बाद चोर कीमती गहनों को लेकर फरार हो गए।

चोरी की यह पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें 3 से 4 अज्ञात चोर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अब इन फुटेज के आधार पर उनकी पहचान में जुट गई है।

घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि यह वारदात हाइटेक सीसीटीवी सिस्टम के बावजूद हो सकी।

Back to top button