Chhattisgarhpolitics

CG NEWS:रायपुर में कांग्रेस के मंच पर बिलासपुरिया नेताओं की धमक

CG NEWS:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस की और से आयोजित किसान, जवान ,संविधान जनसभा में बारिश के बावजूद जुटी भीड़ ने कांग्रेसियों का उत्साह बढ़ाया है। राजधानी की इस जनसभा में बिलासपुरिया  कांग्रेसी भी छाए रहे। इस जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,  महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल और सचिन पायलट सहित दीपक बैज, भूपेश बघेल, डॉ. चरण दास महंत , टी.एस. सिंह देव ,ताम्रध्वज साहू जैसे छत्तीसगढ़ के कई दिग्गज नेता भी मौजूद थे।

इस दौरान मंच पर विधायक अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया, प्रमोद नायक,विजय पाण्डेय भी नजर आए। बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी उस दौरान मंच पर मल्लिकार्जुन खड़गे के बाजू में नजर आए, जब वह जनसभा को संबोधित कर रहे थे।  लगातार हो रही बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में बिलासपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने वाहनों में रायपुर गए थे । समीर अहमद बबला,आत्मजीत सिंह मक्कड़,शिवा मिश्रा भी शामिल थे । जिन्होने कांग्रेस भवन में बैठक के दौरान पुष्प गुच्छ देकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का स्वागत किया ।  कांग्रेस की ओर से आयोजित इस सभा से पार्टी के कार्यकर्ता रिचार्ज होकर लौटे हैं और जमीनी स्तर पर किसानों- नौजवानों को लेकर पार्टी की ओर से मुहिम चलाने की तैयारी नजर आ रही है।  बिलासपुर सहित कोरबा, जांजगीर चांपा ,रायगढ़, अंबिकापुर, जशपुर इलाके से भी कांग्रेस के संगठन के कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे थे।

Back to top button