Chhattisgarh

CG News- चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या करने वाला गिरफ्तार

CG News-अंबिकापुर। चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को मैनपाट कमलेश्वरपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी जब्त किया गया है।

पुलिस के अनुसार 16 अप्रैल की शाम थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम को मोबाईल से सूचना मिली कि ग्राम नर्मदापुर, खालपारा में खेल साय खोखसा  के द्वारा अपने पत्नी मुडई बाई को आचरण में शंका कर गला में धारदार टांगी से मारकर हत्या कर दी है।

सूचना पर पुलिस टीम द्वारा  घटनास्थल ग्राम नर्मदापुर, खालपारा पहुंचकर देखा गया कि मुडई बाई मृत हालात में अपने घर के अन्दर में पड़ी थी।

घटना स्थल का निरीक्षण एवं शव का निरीक्षण, गवाहों को पूछताछ पर खेल साय खोखसा द्वारा अपने पत्नी को टांगी से मारकर हत्या करना बताया गया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी खेल साय खोखसा की तलाश की जा रही थी। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम खेल साय खोखसा  नर्मदापुर खालपारा का होना बताया।

आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अपनी पत्नी के आचरण में शंका कर लड़ाई झगड़ा करते हुए टांगी से प्राणघातक वार कर पत्नी मुड़ई बाई की हत्या करना स्वीकार किया।

आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार टांगी खून लगा हुआ जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Back to top button