
CG NEWS;बिलासपुर। अपोलो अस्पताल के चर्चित डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को सरकंडा पुलिस गिरफ्तार कर बिलासपुर ले आई है। शुक्रवार को उसकी शिनाख़्त परेड कराई गई। बताया गया है कि डॉक्टर यादव ने पिछले 20 दिन से नहीं नहाया है और कपड़े भी नहीं बदले हैं। डॉक्टर यादव ने थाने के पानी में नहाने से इनकार कर दिया। शिनाख़्त परेड के दौरान जब डॉक्टर यादव से पूछा गया कि इलाज के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की मौत कैसे हो गई तो उसका जवाब था – हार्ट के ऑपरेशन के बाद कोई बचता है क्या…?
अपोलो के बहुचर्चित डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव के खिलाफ किस तरह के आरोप लगे हैं, उसकी डिग्री फ़र्जी पाई गई है और पुलिस ने अब तक क्या कार्यवाही की है – यह कहानी पहले ही आ चुकी है। सरकंडा पुलिस ने दमोह जाकर डॉक्टर यादव को हिरासत में लिया और बिलासपुर ले आई। बताते हैं सरकंडा थाने में शुक्रवार को डॉक्टर यादव को इडली का नाश्ता कराया गया। जब नहाने के लिए कहा गया तो उसने साफ इनकार कर दिया कि थाने से के पानी से नहीं नहाउंगा। बताया गया है कि पिछले 20 दिन से डॉक्टर यादव ने स्नान नहीं किया है।
तहसील कार्यालय में डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव की शिनाख़्त परेड कराई गई। जहां अपोलो के लोगों ने उसे पहचान लिया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ला के पुत्र डॉ प्रदीप शुक्ला को भी शिनाख़्त के लिए बुलाया गया था। शिनाख़्त परेड के दौरान चार-पांच लोगों के साथ खड़ा कर उसे पहचान के लिए कहा गया। इस दौरान एडवोकेट गौतम और मनीष श्रीवास्तव भी डॉ. प्रदीप शुक्ला के साथ थे। उन्होने डॉ. नरेन्द्र विक्रमादित्य यादव को देखते ही पहचान लिया । डॉ प्रदीप शुक्ला विश्वविद्यालय में प्राध्यापक है और उन्हें जब डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव से बात करने का अवसर मिला तो उन्होंने एक प्राध्यापक के अंदाज में ही सवाल किए। बताया गया है कि उन्होंने पहले नाम पूछा तो डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव ने अपना नाम बताया। उन्होंने बताया कि 2017 के बाद उन्होंने अपना नाम बदला। उनसे पूछा गया कि राजेंद्र प्रसाद शुक्ल का ऑपरेशन आपने किया है…? इस पर डॉक्टर यादव ने स्वीकार किया कि ऑपरेशन उसने ही किया था। जब डॉ प्रदीप शुक्ला ने पूछा कि राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की डेथ कैसे हो गई तो डॉ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव का जवाब था -हार्ट के ऑपरेशन के बाद कोई बचता है क्या…? इस जवाब के बाद उनके पास कोई सवाल नही था…।