CG NEWS:साय के CM बनने के बाद विकास की नई कहानी – जनपद सदस्य कल्पना भोय की जुबानी

CG NEWS:रायगढ़ ।सरगुजा संभाग से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद जशपुर और उससे लगे जिलों विकास कार्यों को लेकर कई किस्से सामने आते रहे । इन्हीं में से रायगढ़ जिले के जनपद पंचायत लैलूंगा के सुबरा जनपद क्षेत्र से आने वाली वन एवं पर्यावरण की सभापति कल्पना भोय कहती है कि हमारे गांव की सड़कें टूटी थी, धूल गुब्बार उड़ते थे बरसात में सड़कों पर कीचड़ से भर जाता था… हर बरसात में हम सोचते थे कि न जाने कब यह रास्ता पक्की सड़क बनेगा..। लेकिन हमारे क्षेत्र से विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद हमारे पिछड़े क्षेत्र की तस्वीर बदलने लगी है..!
लैलूंगा की जनपद सदस्य कल्पना भोय बताती है कि सुबरा के जनपद पंचायत सदस्य होने के साथ-साथ वे गांव की एक बेटी की तरह इस दर्द को महसूस करती रही है कि केशला से पिपराही मार्ग दुरी लगभग 8 किलो मीटर की सड़क बहुत ही जरूरी है। इसलिए पक्की सड़क की मांग को लेकर हमने जब ग्रामीणों के साथ मिलकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी और सांसद राधेश्याम राठिया के सामने यह मांग रखी, तो हमारे मन में बस यही था कि अबकी बार बात सुनी जाए।
जनपद पंचायत लैलूंगा की सदस्य कल्पना भोय कहती है कि पांच महीने पहले हमने आवेदन दिया था। इतने कम समय में आदेश निकल जाएगा, यह सोचा नहीं था..। यह हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है। यह सड़क हमारे लिए सिर्फ़ आठ किलोमीटर का रास्ता नहीं, बल्कि हमारे बच्चों के स्कूल जाने की सुविधा है, किसानों की मेहनत को बाज़ार तक पहुंचाने का जरिया है और बीमारों के लिए अस्पताल तक आसान पहुंच है..।
उनकी आवाज़ में आभार साफ झलकता है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , वित्त मंत्री ओपी चौधरी और सांसद राधेश्याम राठिया ने हमारी समस्या को गंभीरता से लिया है। गांव के लोग इसे अपनी एक छोटी सी जीत मान रहे हैं। आज सुबरा, केशला और पिपराही की गलियों में खुशी है। यह सड़क हमारे सपनों और उम्मीदों को जोड़ने वाली कड़ी बनेगी।
सुबरा की सरपंच घुराई बाई सिदार और कल्पना भोय के शब्दों में गांव की कहानी दर्ज है। सड़क का सरकारी आदेश उनके लिए एक दस्तावेज़ भर नहीं, बल्कि वह बीज है जिससे आने वाले सालों में विकास की हरी-भरी फसल तैयार होगी…।