Chhattisgarh

CG News: पेड़ कटाई विवाद में छोटे भाई की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

CG News।Chhattisgarh के बलरामपुर जिले के डुमरपान गांव में पैतृक जमीन पर लगे एक पेड़ को काटने के मामूली विवाद ने पारिवारिक रिश्तों को खून से रंग दिया।

बड़े भाई और उसके परिवार के सदस्यों ने मिलकर छोटे भाई पर टांगी और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल छोटे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई।

इस जघन्य हत्याकांड के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पेड़ काटने का विवाद बना मौत का कारण

यह घटना सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरपान की है। यहाँ रहने वाले दो सगे भाई, रामप्यारे (60) और रामप्रसाद (55), अपने पिता केवल राम की संयुक्त पैतृक भूमि पर खेती कर रहे थे।

इसी जमीन के मेड़ पर एक पेड़ लगा हुआ था, जिसे रामप्यारे और उनके बेटे शिवबरन ने काट दिया। छोटे भाई रामप्रसाद ने इस पर आपत्ति जताते हुए बड़े भाई से कहा कि यह जमीन तो पिता ने अपनी बहन हल्कनिया बाई को दी थी, ऐसे में उस पर कब्जा करना या पेड़ काटना सही नहीं है।

बहस ने लिया हिंसक रूप

इस बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते खूनी झगड़े में बदल गई।

गुस्से में आकर रामप्यारे ने अपने बेटे शिवबरन, पत्नी सोहगैली और बहू सुनीता के साथ मिलकर रामप्रसाद पर टांगी और डंडे से हमला कर दिया। इस बर्बर हमले में रामप्रसाद के सिर सहित शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं, और वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा।

इलाज के दौरान हुई मौत

गंभीर हालत में रामप्रसाद को परिजन तत्काल सनावल अस्पताल ले गए, जहाँ से उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज और फिर रायपुर के डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर किया गया।

लेकिन, डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद वे उसे बचा नहीं सके और 27 जून को रामप्रसाद की मौत हो गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी

सनावल थाना पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर जाँच शुरू कर दी गई। जाँच में हत्या की पुष्टि होने के बाद आरोपी रामप्यारे, शिवबरन, सोहगैली और सुनीता को गिरफ्तार कर लिया गया।

सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (हत्या), 351(3) (घातक हमला), 115(2), 103(1), और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Back to top button