Big newsChhattisgarh

सेन्ट्रल विश्वविद्यालय के इतने प्राध्यापक और डॉक्टर पर FIR…दबाव डालकर पढ़वाया नमाज…लपेटे में आया छात्र नेता आयुष्मान

एनएसएस शिविर में नमाज पढवाकर धार्मिक भावनाओं को किया आहत

बिलासपुर—कोनी पुलिस ने दबाव डालकर नमाज पढ़ाने और धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के आरोप में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के गणमान्य प्राध्यापकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। लगातार प्रदर्शन और शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने मामले में जांच का आदेश दिया था। कोनी पुलिस के अनुसार आज यानि शनिवार को रिपोर्ट देखने के बाद पुलिस कप्तान ने दोषियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने का आदेश दिया। मामले में कुल आठ लोगों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। 
 कोनी पुलिस ने दबाव डालकर एनएसएस कैम्प में नमाज पढ़ाने के जुर्म में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के सात प्राध्यापकों समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। कोनी पुलिस के अनुसार रिपोर्ट मिलने के बाद प्राध्यापक दिलीप झा, डॉ.मधुलिका सिंह, डाॅ. ज्योति वर्मा, डाॅ. नीरज कुमारी, डाॅ. प्रशांत वैष्णव, डाॅ. सुर्यभान सिंह, डाॅ. बसंत कुमार और एनएसएस टीम कोर लीडर छात्र आयुष्मान चौधरी के खिलाफ अपराद कायम किया गया है।
पुलिस के अनुसार शिवतराई में केन्द्रीय विश्वविद्यालय की एनएसएस टीम ने सात दिवसीय कैम्प का आयोजन किया। 26 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित एनएसएस कैम्प में छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कैम्प से लोटने के बाद छात्रों ने थाना से लिखित शिकायत कर बताया कि शिविर के अंतिम दिन यानी 31 मार्च को सभी छात्रों से दबाव डालकर नमाज पढवा गया। ऐसा कर मौके पर मौजूद गणमान्य जिम्मेदार अधिकारियों ने धार्मिक भावनाओं को आहत पहुचाने का प्रयास किया है।
छात्रों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाय कि प्रो.दिलीप झा, डाॅ. मधुलिका सिंह, डाॅ. ज्योति वर्मा, डाॅ. नीरज कुमारी, डाॅ. प्रशांत वैष्णव, डाॅ. सुर्यभान सिंह, डाॅ. बसंत कुमार तथा टीम कोर लीडर छात्र आयुष्मान चौधरी ने नमाज पढ़ने के लिए दबाव बनाया। शिकायत के बाद पुलिस कप्तान के आदेश पर जांच टीम का गठन किया। टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस कप्तान के आदेश पर सभी के खिलाफ बीएनएस की धारा 196 (ख), 197 (1)(ख)(ग), 299, 302, 190 छत्तीसगढ  धर्म स्वातंत्रय अधिनियम की धारा 4 के तहत् अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस कप्तान ने  मामले मेें विवेचना का आदेश दिया है।
कोनी पुलिस के अनुसार एनएसएस शिविर का आयोजन कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवतराई में  किया गया था। घटनास्थल शिवतराई होने के कारण अपराध दर्ज करने के बाद डायरी को कोटा थाना के हवाल कर दिया गया है।
Back to top button
close