Big news
नशीली दवा का परिवहन करते पकड़ाया शातिर…घेराबन्दी में कैप्सूल और बाइक जब्त…आरोपी को भेजा गया जेल
प्रतिबंधित दवाई के साथ घेराबन्दी में पकड़ाया आरोपी

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—कोनी थाना पुलिस ने नशीली प्रतिबंधित दवाई कैप्सूल बिक्री करते आरोपी को आपरेशन प्रहार के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नशीली दवाई SPAS-TRASCEN-PLUS कैप्सूल 216 नग और बिक्री में उपयोग किये जा रहे मोबाइल के अलावा मोटरसायकल बरामद किया है। एनडीपीएस का अपराध दर्ज कर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है।
कोनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थानेदार राहुल तिवारी की अगुवाई में थाा पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर नशीली दवाई के सौदागार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुखबीर ने बताया कि आरोपी मोटरसायकल CG 10 BL 3916 से प्रतिबंधित कैप्सूल लेकर घुटकू से सीपत की तरफ जाने वाला है।
पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए तुर्काडीह चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर आरोपी को धऱदबोचा। घुटकू की तरफ से आने वाले काले रंग की मोटरसाचकल को रोका। पूछताछ के दौरान मोटरसायकल सवार ने मुकेश कुमार लोनिया नाम बताया। मोटरसायकल सवार ने जानकारी दिया कि गुड़ी थाना सीपत का निवासी है।
पूछताछ के बाद पुूलिस ने छानबीन के दौरान पड़े के अंदर छिपाकर रखे गए लाल रंग के थैला में रखे 27 स्ट्रीप यानि 216 नग प्रतिबंधित कैप्सूल SPAS-TRASCEN-PLUS बरामद किया। मोटरसायकल और मोबाइल को भी कब्जे में लिया। विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय के सामने पेस कर आरोपी को जेल भेजा गया है।