दोनो जिला प्रमुखों ने प्रधानमंत्री का ऐसे किया स्वागत..एक ने दी सलामी..दूसरे ने किया अभिवादन…पीएम ने भी दिया जवाब
हैलीपेड पर कलेक्टर और पुलिस कप्तान ने किया पीएम का स्वागत

बिलासपुर—देश के प्रधानमंत्री का हैलीकाफ्टर निर्धारित समय पर बिल्हा स्थित विशाल आमसभा स्थल के पास हैलीपेड पर लैण्ड किया। हैलीकाफ्टर देखते ही लोग उत्साहित हो गए। जिले के प्रशासनिक प्रमुख कलेक्टर और पुलिस व्यवस्था प्रमुख ने हैलीपेड पहुंच कर परम्परानुसार प्रधानमंत्री का स्वागत किया।प्रधानमंत्री ने भी जिले के दोनो आलाधिकारियों का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया। साथ ही कुशलक्षेम लेकर अन्य उपस्थित नेताओं से मुलाकात किया है।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नागपुर से सीधे बिलासपुर जिला स्थित बिल्हा विधानसभा के मोहभट्ठा में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित किया। इसके पहले प्रधानमंत्री का चापर निर्धीरित समय पर विशाल आमसभा से कुछ दूर बनाए गए अस्थायी हैलीपेड पर लैण्ड किया। कुछ देर बाद चिलचिलाती धूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैलीकाफ्टर से बाहर आए। दिग्गज नेताओं के साथ आलाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी का परम्परानुसार अभिवादन और स्वागत किया।
हैलीपेड पर कतारबद्ध खड़े लोगों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री को कलेक्टर अवनीश शरण ने भारतीय परम्परानुसार हाथ जोड़कर स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने भी हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने सालामी देकर प्रधानमंत्री का सम्मान किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सलामी को विनम्रता के साथ झुककर कबूल किया।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने हैलीपेड स्वागत करने पहुंचे प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेताओं से अभिवादन स्वीकार करने के साथ दिए गए सम्मान को कबूल किया। भेंट मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री कड़ी सुरक्षा में काफिले के साथ विशाल आमसभा स्थल के लिए रवाना हुए।