Border 2 Collection- बॉक्स ऑफिस पर बॉर्डर 2 की सुनामी.. 3 दिन में 100 करोड़ पार कर सनी देओल ने रचा इतिहास, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को छोड़ा पीछे
सनी देओल की बॉर्डर 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ही लोगों को दीवाना बना दिया है। फैंस और क्रिटिक्स का कहना है कि बॉर्डर की तरह ही इसका सीक्वल भी दमदार है। आइए जानते हैं कि तीसरे दिन सनी देओल स्टारर मूवी ने धुरंधर का कौन-सा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Border 2 Collection/सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2′ ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी पुराने कीर्तिमान ध्वस्त करना शुरू कर दिए हैं।
साल 1997 की ऐतिहासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ के इस सीक्वल को लेकर दर्शकों में जो जूनून था, वह अब कलेक्शन की आंधी में तब्दील होता दिख रहा है।
फिल्म ने अपने शुरुआती तीन दिनों में ही न केवल 100 करोड़ के क्लब में धमाकेदार एंट्री की है, बल्कि रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ के शुरुआती रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। जहाँ ‘धुरंधर’ ने अपने पहले तीन दिनों में 103 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था, वहीं सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की ‘बॉर्डर 2’ ने महज 72 घंटों में 107.55 करोड़ रुपये बटोर कर बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत साबित कर दी है।
फिल्म की सफलता की कहानी इसके बढ़ते ग्राफ से साफ झलकती है।Border 2 Collection
ओपनिंग डे पर 30 करोड़ रुपये से शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने शनिवार को 36.5 करोड़ और रविवार को 41.05 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। गौरतलब है कि रिलीज के पहले दिन फिल्म को कई तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा था; कई सिनेमाघरों में प्रिंट देरी से पहुंचे और कुछ मॉर्निंग शो भी रद्द करने पड़े, लेकिन दर्शकों के अटूट उत्साह के सामने ये चुनौतियां टिक नहीं सकीं। देशभक्ति के जज्बे से भरी इस फिल्म को क्रिटिक्स और आम जनता दोनों से भरपूर प्यार मिल रहा है।
अब ट्रेड एक्सपर्ट्स की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या ‘बॉर्डर 2’ पहले हफ्ते के अंत तक 200 करोड़ के जादुई आंकड़े की ओर बढ़ पाएगी। Border 2 Collection
View this post on Instagram




