LIVE UPDATE
आपणों राजस्थान

Border 2 Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर बॉर्डर 2 का जलवा, पहले ही दिन सनी देओल की फिल्म ने उड़ाए होश, कमाए इतने करोड़

Border 2 Box Office Collection Day 1।साल 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है।

1997 की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ के इस सीक्वल का इंतजार दर्शक दशकों से कर रहे थे और पहले दिन के आंकड़ों ने साबित कर दिया है कि सनी देओल का ‘मास अवतार’ आज भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। देशभक्ति के जज्बे से लबरेज इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।

धमाकेदार ओपनिंग: 30 करोड़ के क्लब में एंट्री।Border 2 Box Office Collection Day 1

​ट्रेड रिपोर्ट्स और शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ ने अपने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 30 करोड़ रुपये (नेट) का शानदार कलेक्शन किया है। फिल्म की ग्रॉस कमाई करीब 35 से 36 करोड़ रुपये के आसपास रही है। इस कलेक्शन के साथ ही यह साल 2026 की सबसे बड़ी ओपनर्स में शुमार हो गई है।

फिल्म ने 2025 की ब्लॉकबस्टर ‘धुरंधर’ के ओपनिंग रिकॉर्ड (28 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, सनी देओल की अपनी पिछली फिल्म ‘गदर 2’ (40.1 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ने से यह थोड़ी चूक गई।

एडवांस बुकिंग और थिएटर ऑक्यूपेंसी।Border 2 Box Office Collection Day 1

​फिल्म की सफलता की नींव एडवांस बुकिंग में ही रख दी गई थी, जहां इसने करीब 17 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था। रिलीज के दिन शुक्रवार को सुबह के शोज 19.46% ऑक्यूपेंसी के साथ शुरू हुए थे, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा और ‘वर्ड ऑफ माउथ’ फैला, शाम और रात के शोज में जबरदस्त उछाल देखा गया। रात के शोज में ऑक्यूपेंसी 48% से भी ऊपर दर्ज की गई, जिससे सिंगल स्क्रीन से लेकर मल्टीप्लेक्स तक हाउसफुल के बोर्ड नजर आए।

देशभक्ति और इमोशन का जादू

​अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

दर्शकों के मुताबिक, फिल्म का क्लाइमैक्स इतना भावनात्मक है कि थिएटर में मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। दिलजीत दोसांझ की एक्टिंग और वरुण धवन के एक्शन सीन्स की भी खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म को ‘ब्लॉकबस्टर’ और ‘सिनेमैटिक ट्रायम्फ’ जैसे टैग्स मिल रहे हैं।

रिपब्लिक डे वीकेंड का मिलेगा फायदा

​ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म को आने वाले लंबे वीकेंड का जबरदस्त फायदा मिलने वाला है। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day) की छुट्टी होने के कारण फिल्म के कलेक्शन में शनिवार और रविवार को और भी बड़ा उछाल आने की उम्मीद है। फिल्म की रिलीज टाइमिंग को इसकी सबसे बड़ी ताकत माना जा रहा है। अगर यह रफ्तार जारी रही, तो ‘बॉर्डर 2’ महज तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

Back to top button
close