Chhattisgarh

Bilaspur: सबसे स्वच्छ गणेश पंडाल कौन? निगम करेगा पड़ताल

प्रतियोगिता की जानकारी देने और व्यवस्था बनाने में जुटा निगम

बिलासपुर- शहर को सबसे स्वच्छ शहर बनाने में जुटा नगर पालिक निगम आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए गणेश पंडालों को स्वच्छता की कसौटी पर परखेगा।

जिसके लिए निगम ने स्वच्छ गणेश पंडाल प्रतियोगिता का आगाज किया है। नगर निगम बिलासपुर ने राज्य शासन के स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान 2025 के तहत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है।

जिसका उद्देश्य स्वच्छता को जन आंदोलन बनाना और गणेश उत्सव के दौरान गंदगी होने से रोकना है। इसके लिए सभी जोन क्षेत्रांतर्गत के गणेश आयोजन समितियों के साथ बैठक करके निगम ने प्रतियोगिता की जानकारी दी है और पंडालों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने तथा नियमानुसार व्यवस्था बनाने की अपील की है।

   शहर के सभी गणेश पंडालों में आवश्यक मापदंडों का पालन किया जा रहा है कि नहीं,इसके अलावा स्वच्छता को लेकर क्या प्रयास किए गए है और कौन सा पंडाल सबसे स्वच्छ है,इसका पता लगाने के लिए निगम कि निरीक्षण टीम सभी पंडालों का निरीक्षण करेगी।

निगम द्वारा निर्धारित मापदण्ड में जो आयोजन समिति शत प्रतिशत खरा उतरेगी, उसका निरीक्षण कर निगम प्रशासन द्वारा उसे सम्मानित किया जाएगा। जिसमें प्रथम स्थान आने पर 10 हजार नकद और प्रमाण-पत्र,दूसरे स्थान आने पर 6 हजार नकद और प्रमाण-पत्र और तीसरे स्थान आने पर 4 हजार नकद और प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।

निगम का रहेगा सहयोग

स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान 2025 के तहत स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए नगर निगम पंडालों में प्रचार सामग्री उपलब्ध कराएगा,गणेशोत्सव समितियों द्वारा अपने पंडाल एवं उसके आसपास के क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई के लिए सहयोग देगा

स्वच्छता का मापदण्ड ऐसा है

1) क्या गणेश पंडाल में स्थापित की गयी गणेश की प्रतिमा मिटटी की बनी हुई है?

2) क्या पंडाल की सजावट हेतु उपयोग की गयी सामग्री कागज़/कपड़े की है अथवा प्लास्टिक की?

3) क्या गणेश पंडाल में गीले व सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्ट बिन की व्यवस्था है?

4) क्या पंडाल में किसी तरह के स्वच्छता सन्देश प्रदर्शित किये गए हैं?

5) गणेश पंडाल में प्रसाद/भंडारे में उपयोग होने के बाद बचे हुए सामग्रियों / अपशिष्ट का सही तरीके से निष्पादन किया जा रहा है?

6) दर्शनार्थियों के पानी, प्रसाद आदि के लिए कागज़/दोने आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है या प्लास्टिक का?

7) पंडाल के आसपास स्वछता का ध्यान रखा गया है?

Back to top button