अपराध पर ‘तीन तरफा प्रहार’: बिलासपुर पुलिस का दमदार एक्शन..1 दिन, 3 बड़ी कार्रवाइयाँ

बिलासपुर ..शहर की कानून-व्यवस्था और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बिलासपुर पुलिस लगातार सजग और सक्रिय है। इसी क्रम में चकरभाठा, सिविल लाइन और मध्य नगरी क्षेत्रों में हुई तीन अलग-अलग कार्यवाहियों ने यह साबित कर दिया है कि असामाजिक और अवैध गतिविधियों पर अब पुलिस का शिकंजा और भी सख़्त हो चला है।
छेड़छाड़ का आरोपी चकरभाठा से गिरफ्तार
थाना चकरभाठा में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी जितेंद्र घृतलहरे ने उसके साथ बदनीयती से छेड़छाड़ और मारपीट की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया।
अवैध हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार
थाना सिविल लाइन द्वारा जरहाभाठा और मंगला क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध रात्रिकालीन अभियान चलाया गया। इसमें अवैध धारदार हथियार लिए घूम रहे अनिल बंजारे, सूरज कोशले और प्रफुल्ल डाहिरे को पकड़ा गया। तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। इसके साथ ही, छह अन्य व्यक्तियों को सार्वजनिक शांति भंग की आशंका के आधार पर धारा 151 BNS के अंतर्गत हिरासत में लिया गया।
सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने पर कार्रवाई
फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन सार्वजनिक स्थान पर धूमधाम से मनाकर आवागमन बाधित करने वाले गुरुदे के विरुद्ध धारा 285 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की।
बिलासपुर पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सामाजिक शांति और क़ानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली किसी भी गतिविधि को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।