Big news
बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता…506 लीटर से अधिक देशी मदिरा बरामद…हजारों रूपये जब्त…कुल 7 आरोपियों को जेल
बेलगहना, कोटा, रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई..सात गिरफ्तार

बिलासपुर—पुलिस के विशेष निर्देश पर कोटा,बेलगहना और रतनपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ व्यापक स्तर आपरेशन चेतना अभियान चलाया। पुलिस ने अलग अलग थानों से भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया है। अभियान के दौरान पुलिस ने कुल सात लोगों को गिऱफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों से शराब बिक्री का भी रकम जब्त किया गया है।
बेलगहना थाना…380 लीटर बरामद…तीन गिरफ्तार
बेलगहना पुलिस चौकी ने दो अलग अलग कार्रवाई में तीन आरोपी समेत 380 लीटर से अधिक मात्रा में शराब बरामद किया है। आरोपियों को आबकारी की धारा 34(2), 34(1) (ख) के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के विशेष निर्देश पर चेतना अभियान के दौरान बेलगहना पुलिस ने तीन अलग अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। पुलिस ने ग्राम भनवारटंक मरहीमाता दर्शनीय स्थल में अवैध कच्ची महुआ शराब बेचते आरोपी को धर दबोचा है। पकड़े गए दोनो आरोपियों का नाम रामचरण मरकाम निवासी कलमीटार है। आरोपी हाल फिहला ठोढ़ीनार में रहता है। आरोपी से अलग अलग डिब्बों में 210 लीटर कच्ची महुआ शराब समेत नगद बरामद हुआ है।
इसी तरह पुलिस ने खोगसरा निवासी बृजेश यादव के कब्जे से 140 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है। नगद भी बरामद हुआ है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
इसके अलावा बेलगहना पुलिस ने एक अन्य प्रकरण में 30 लीटर कच्ची महुआ शराब समेत नगद जब्त किया है। आरोपी का नाम सतनामी पारा निवासी शोभा बंजारे है। पुलिस ने इसके अलावा बिक्री रकम भी जब्त किया है।
कोटा…162 लीटर शराब..700 किलो लहान जब्त..दो गिरफ्तार
कोटा पुलिस ने दो अलग अलग ठिकानों पर रेड कार्रवाई कर 162 लीटर से अधिक मात्रा में देशी मदिरा बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने 700 किलोग्राम लहान भी जब्त किया है। पकड़े गए दोनो आरोपियों का ननाम कपासिया कला निवासी अमरीका बाई लहरे और बिल्लीबंद निवासी छोटू उर्फ राजेश्वर बंजारे है। एडिश्नल पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि बिल्लीबन्द में रेड कार्यवाही के दौरान छोटू राजेश्वर बंजारे से 12 लीटर कच्ची शराब जब्त किया गया। इसके अलवा कपसिया कला निवासी अमरिका बाई से 150 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त हुआ है। दोनो को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
रतनपुर 64 लीटर शराब बरामद…एक गिरप्तार
रतनपुर पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली कि ग्राम लिम्हा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब का निर्माण और बिक्री किया जा रहा है। पुलिस ने टीम बनाकर धावा बोला। कृष्ण कुमार कोरम के ठिकाने से करीब 64 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे