Bilaspur

Bilaspur: ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने निगम कमिश्नर,ट्रैफिक की टीम के साथ उतरे सड़क पर

शनिचरी और सिटी कोतवाली में चलाया गया अतिक्रमण अभियान

Bilaspur:शहर की सड़कों को व्यवस्थित करने और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने निगम कमिश्नर अमित कुमार और ट्रैफिक एडिशनल एसपीरामगोपाल करियारे ने अधिकारियों के साथ सड़कों पर पैदल चलकर जायजा लिया।

इस दौरान फूटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसके लिए ट्रैफिक विभाग और निगम दोनों मिलकर अभियान चालाएंगे।

इसके अलावा सड़कों पर गाड़ियां खड़ी कर जाम करने वालों के खिलाफ भी एएसपी ने लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान निगम कमिश्नर और एएसपी ने पुराना बस स्टैंड,महाराणा प्रताप चौक,मंगला चौक और मां महामाया चौक पहुंचकर चौराहे और सड़क का मुआयना किया।

इस दौरान सड़क किनारे और चौक के आसपास अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है जिससे ट्रैफिक में व्यवधान उत्पन्न होता है। इसके अलावा बिजली और स्ट्रीट लाइट के कुछ ऐसे भी पोल को चिन्हित किया गया है.

जिसे शिफ्ट करने से यातायात में सुधार होगा,ऐसे सभी पोल को भी शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा लेफ्ट फ्री रखने के निर्देश देते हुए हर चौक के लेफ्ट एरिया में किसी भी प्रकार के ठेले गुमटी,अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। साथ ही दुकानदारों को भी दुकान के बाहर पार्किंग को व्यवस्थित रखने समझाइश दिया जाएगा।

निरीक्षण में निगम और ट्रैफिक विभाग का अमला मौजूद रहा। सड़को को व्यवस्थित रखने के उद्देश्य से नगर निगम ने आज शनिचरी बाजार और सिटी कोतवाली से ज्वाली नाला तक सड़क और फूटपाथ पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया।

दुकानदारों द्वारा फूटपाथ पर कब्जा कर सामानों को रख दिया जाता है सड़क पर वाहनों को पार्क कराया जाता है जिससे ट्रैफिक में व्यवधान उत्पन्न होता है। निगम के स्वच्छता पेट्रोल द्वारा सड़कों पर रखे निर्माण सामग्री और गंदगी फैलाने पर शहर के अलग-अलग हिस्सों में कार्रवाई करते हुए 14 हजार 100 का जुर्माना लगाया गया है।

Back to top button