Chhattisgarh

Bilaspur: कोनी और बिरकोना रोड में चला निगम का बुलडोज़र,अवैध प्लाॅट में बने रोड,बाउंड्रीवाल और मकान ध्वस्त

Bilaspur- शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर छेड़े गए अभियान के तहत आज लगातार पांचवे दिन भी कार्रवाई की गई।

जोन क्रमांक 8 क्षेत्र में कोनी और बिरकोना रोड पर किए गए अवैध प्लाटिंग और निर्माण पर आज निगम का बुलडोज़र चला।

आज नगर निगम व राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा कोनी में खसरा नंबर 17 की भूमि को गोपी श्रीवास,त्रिलोकचंद्र श्रीवास,आनंद श्रीवास द्वारा 13 टुकड़ों में काटकर बेचा गया है.

जिसमें निगम ने कार्रवाई की। इसी भूमि पर निर्माणाधीन दो अवैध मकान को निगम ने जमींदोज किया है। इसी तरह बिरकोना रोड में डीपी कालेज के पीछे भूमि खसरा नंबर खसरा नं. 29/6 गास मोहम्मद,खसरा नं.24 शाहिद और असलम खान, खसरा नं 309 दाऊ मंडी के पास की अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए सड़क,नाली और बाउंड्रीवाल को हटाया गया है।

आज की कार्रवाई में भवन अधिकारी अनुपम तिवारी जोन कमिश्नर विभा सिंह इंजीनियर शशि वारे, देवनारायण मरकाम, अरूण यादव व जुगल सिंह व पटवारी और कर्मचारी एवं पुलिस बल की उपस्थिति रही।

Back to top button