शर्मिंदा हुआ बिलासपुर – हॉस्टल संचालक हैवान कमरे में घुसा…. नाबालिग से की गंदी हरकत.. एसएसपी ने भेजा जेल

बिलासपुर। शहर में अपने आप को सम्मानित दिखाने वाले एक हॉस्टल संचालक की असलियत तब सामने आई जब उसने उसी हॉस्टल में रहने वाली नाबालिग बालिका के कमरे में घुसकर छेड़छाड़ की। सरकंडा पुलिस ने इस गंभीर प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता “सुरे जिंदगी गर्ल्स हॉस्टल” में रहती है और सिलाई का काम करती है। 22 सितंबर की रात वह काम से लौटकर खाना खाकर सो गई थी। दरवाज़ा बंद करना भूल जाने पर सुबह करीब 5 बजे हॉस्टल संचालक गुरमीत सिंह उसके कमरे में घुस आया और कपड़े हटाकर गलत हरकत करने लगा। बच्ची के शोर मचाने पर भी वह रुका नहीं और दोबारा छेड़छाड़ करने लगा। किसी तरह पीड़िता ने विरोध करते हुए उसके हाथ में काटा, तब जाकर आरोपी वहां से भागा।
पीड़िता अनुसूचित जाति वर्ग से होने के कारण मामले में एससी-एसटी एक्ट की धाराएँ भी जोड़ी गईं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। एएसपी शहर राजेंद्र जायसवाल और सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश कुमार पांडेय की टीम ने 23 सितंबर को दोपहर 3.45 बजे आरोपी गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
यह घटना इस बात का कड़वा सबूत है कि समाज में नकली सम्मान और बाहरी छवि के पीछे किस तरह दरिंदगी पल रही है। सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने न केवल आरोपी को जेल पहुंचाया, बल्कि शहर को यह संदेश भी दिया है कि नाबालिग बच्चियों की गरिमा और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।