Bilaspur

59 लाख की ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश: साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई.. टीम ने गिरोह को इंदौर में दबोचा

बिलासपुर… साइबर सेल बिलासपुर ने ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने 59 लाख 87 हजार 994 रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को इंदौर (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार किया।

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज रजनेश सिंह के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला के मार्गदर्शन में साइबर सेल की टीम ने यह कार्रवाई की। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपियों ने सामान्य निवेश और व्यापार के नाम पर लोगों से लाखों रुपए हड़पे। गिरोह ने फर्जी वेबसाइट और ऐप बनाकर लोगों को ऑनलाइन ठगी के जाल में फंसाया।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम 

  • ललित कुमार पिता सुरेंद्र सिंह (32 वर्ष), निवासी अजय किराना स्टोर के पास, धाराखेड़ा, थाना कोतवाली महू, जिला इंदौर (म.प्र.)
  • सचिन कुमारवाले सिंह चौहान पिता दिलावर सिंह चौहान (38 वर्ष), निवासी अपोशयापुरी कॉलोनी, महू, इंदौर
  • अमित सावले पिता संतोष सावले (30 वर्ष), निवासी गिरनार हिल्स फेस-1, महू, इंदौर
  • रोहित निपाणे पिता बहादुर सिंह निपाणे (25 वर्ष), निवासी शिवनंद नगर कॉलोनी, महू, इंदौर

आरोपियों से जब्त सामग्री

छापेमारी में पुलिस ने आरोपियों से 04 मोबाइल फोन, 07 एटीएम कार्ड, 01 यूएसबी कार्ड, 02 चेकबुक और 02 पासबुक बरामद कीं।

इस तरह दिया ठगी को अंजाम 

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि  निवेश,व्यापार के नाम पर लोगों को झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते थे। ललित कुमार साइबर फ्रॉड का मास्टरमाइंड है, जिसने दिल्ली से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उसने विदेशी वेबसाइट और एप्लीकेशन के नाम पर फर्जी निवेश योजनाएं बनाकर करोड़ों रुपए का घोटाला किया।

पुलिस कप्तान का बयान

रजनेश सिंह ने बताया कि “ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से कार्रवाई की जा रही है। साइबर अपराधियों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही हैं। आम नागरिकों को सलाह दी जाती है कि अनजान लिंक, ऐप और वेबसाइट पर निवेश न करें।”

Back to top button
close