CG NEWS:ED छापे के बीच घर से बाहर आए भूपेश बोले- “मैं ना डरूंगा …ना दबूंगा…. ना झुकुंगा…” और विधानसभा के लिए हो गए रवाना

CG NEWS :रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ” मैं ना डरूंगा … और ना झुकुंगा…। जांच एजेंसी का पूरा सहयोग करेंगे….।हमको लोकतंत्र पर विश्वास है….। उन्होंने ये बातें भिलाई नगर में अपने बंगले से विधानसभा के लिए रवाना होते समय मीडिया से कहीं। शुक्रवार को तड़के उनके घर पर ईडी ने दविश दी है। जो कार्रवाई जारी है।
शुक्रवार की सुबह भूपेश बघेल के भिलाई नगर स्थित बंगले में ईडी ने छापेमारी शुरू की। खबर मिलने के बाद उनके समर्थक बंगले के आसपास पहुंचने लगे। हालांकि बंगले के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई । लेकिन पार्टी के कुछ कार्यकर्ता बैरिकेट्स पर भी चढ़ गए ।जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ता जा रहा था, लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता थी कि क्या भूपेश बघेल विधानसभा में आज की कार्रवाई में हिस्सा लेंगे और इसके लिए कब रवाना होंगे।
सुबह करीब 10 बजे कारकेड उनके बंगले के पास लगी और भूपेश बघेल विधानसभा के मानसून सत्र की कार्रवाई में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए। रवाना होने के समय मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि तमनार में हो रही पेड़ों की कटाई को लेकर विधानसभा में मुद्दा उठाया जाना है। लेकिन मोदी – शाह ने इडी भेज दिया। उन्होंने कहा कि हम इससे डरने वाले और झुकने वाले नहीं हैं।चाहे कितनी भी ताकत लगा लें। पूरे देश में विपक्षी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है बिहार में चुनाव आयोग के जरिए लोगों का नाम काटा जा रहा है लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा कि वे ईडी को पूरा सहयोग करेंगे। हमको लोकतंत्र और न्यायालय में पूरा विश्वास है। इसके बाद वे विधानसभा की कार्रवाई के लिए रवाना हो गए।