Chhattisgarh

BEO पर निलंबन की तलवार, युक्तियुक्तकरण में गंभीर अनियमितता का आरोप

गरियाबंद जिले के छूरा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) के.एल. मतावले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। गरियाबंद कलेक्टर ने शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर उन्हें तत्काल निलंबित करने और उनके खिलाफ विभागीय जांच के साथ-साथ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है।

यह सख्त कदम शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण (Rationalization) प्रक्रिया में पाई गई गंभीर अनियमितताओं के मद्देनजर उठाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, छूरा ब्लॉक में शिक्षकों की पदस्थापना से संबंधित युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के दौरान छह स्थानों से शिक्षकों ने आपत्तियां दर्ज कराई थीं।

इन आपत्तियों की विस्तृत जांच के बाद, चार मामलों में BEO के.एल. मतावले की सीधे तौर पर गलती पाई गई। उनकी घोर लापरवाही और जानबूझकर दी गई गलत जानकारी के कारण कुछ नियुक्ति आदेशों को रद्द करना पड़ा, जिससे प्रशासनिक अव्यवस्था फैली।

कलेक्टर द्वारा शिक्षा सचिव को भेजी गई रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि BEO मतावले की कार्यशैली न केवल अत्यधिक लापरवाहीपूर्ण रही, बल्कि उनके कृत्यों से शासन की छवि को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है।

रिपोर्ट में इस बात का विशेष उल्लेख है कि BEO ने युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को मनमाने ढंग से संचालित किया और जानबूझकर तथ्यों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया।

इस पूरे मामले में शिक्षकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी BEO मतावले पर गलत मंशा से कार्य करने और पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, कलेक्टर ने शिक्षा सचिव से यह मांग की है कि BEO के.एल. मतावले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ की जाए ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके और दोषियों पर उचित कार्रवाई हो सके।

Back to top button