Chhattisgarh

हत्या के प्रयास से नकली नोट कारोबार तक… पुलिस के हत्थे चढ़ा बलरामपुर का मोस्ट वांटेड..ऐसे पहुंचा सलाखों के पीछे

बलरामपुर.( पृथ्वी लाल केसरी )– हत्या के प्रयास, लूट, नकली नोट कारोबार, आर्म्स एक्ट उल्लंघन और मारपीट जैसे 11 से ज्यादा गंभीर अपराधों में वांछित कुख्यात अपराधी विकास दास को बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस ने दबोच लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे समय से खुफिया निगरानी कर रही थी।

घटना 8 अगस्त की है, जब चौकी चेरोली क्षेत्र के किराये के मकान में विवाद के दौरान विकास दास ने महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। गंभीर रूप से झुलसी महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई।

14 अगस्त को गुप्त सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस रिकॉर्ड में विकास दास का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है—बलरामपुर, अंबिकापुर, जशपुर, रायगढ़, कोरबा और रायपुर जिलों में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, नकली नोटों का कारोबार, नकली नशीली दवाओं की सप्लाई और हथियारबंदी जैसे मामले दर्ज हैं।

अधिकारियों के अनुसार, विकास दास पर वर्ष 2015 से लगातार अपराधों की लंबी फेहरिस्त दर्ज होती रही है, जिसमें कई बार गिरफ्तारी और जमानत के बाद भी उसने अपराध करना नहीं छोड़ा। पुलिस ने साफ कहा है कि ऐसे आदतन और खतरनाक अपराधियों के खिलाफ अब जिले में अभियान और तेज़ होगा, ताकि आम जनता में कानून का भय कायम रहे।

Back to top button