लकड़ी तस्करों का दुस्साहस: वन अमले पर हमला.. चार जेल में. फरार पाँचवा भी गिरफ्तार 5 गिरफ्तार

बिलासपुर…जिले के कोटा वनवृत्त अंतर्गत सेमरिया गांव में अवैध सागौन कटाई की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों पर तस्करों ने जानलेवा हमला कर दिया। परिक्षेत्र अधिकारी विवेक देवांगन की शिकायत पर कोटा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले में चार आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।
घटना 1 जून 2025 की है, परिक्षेत्र अधिकारी को ग्राम सेमरिया में अवैध सागौन कटाई की सूचना मिली। तत्काल वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तस्करों को रोकने का प्रयास किया । लेकिन तस्करों ने सरकारी अमले से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दीl और जान से मारने की धमकी दी। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
परिक्षेत्र अधिकारी की शिकायत पर कोटा थाने में धारा 121(1), 132, 221, 296, 351(2), 324(4), 191(2), 3(5) बीएनएस. के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने बताया कि कोटा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार आरोपियो का नाम पता ठिकाना
- रामेश्वर बंजारे पिता कार्तिक राम बंजारे, उम्र 35 वर्ष
- प्रकाश मधुकर पिता भुरवा राम, उम्र 24 वर्ष
- पंकज खांडे पिता श्याम सुंदर खांडे, उम्र 20 वर्ष
- सनत मधुकर पिता भुरवा राम, उम्र 37 वर्ष
धन्नू पाटले पिता साधे लाल, उम्र 36 वर्ष – सभी निवासी ग्राम सेमरिया, थाना कोटा, जिला बिलासपुर
पूर्व में गिरफ्तार आरोपियो का नाम
दिनेश ध्रुव ,नीलकुमार घृतलहरे,भुरवा उर्फ अंधियार सिंह,शकुन बाई गोंड – सभी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।