Chhattisgarh

CG News: केबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच राज्यपाल से मिलने पहुंचे अमर अग्रवाल

Cg news।रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति इस समय मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं को लेकर गरमाई हुई है और इसी बीच रविवार शाम एक अप्रत्याशित घटनाक्रम देखने को मिला।

भाजपा विधायक अमर अग्रवाल अचानक राजभवन पहुंच गए, जिससे सियासी हलचल और तेज हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अग्रवाल को राजभवन से मुलाकात के लिए कॉल आया था, जिसके बाद वे अपने एक करीबी सहयोगी के साथ राज्यपाल रमेन डेका से मिलने पहुंचे।

राजभवन में हुई इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में कयासबाज़ी का दौर शुरू हो गया है। हालांकि, विधायक अमर अग्रवाल ने इसे महज सौजन्य भेंट बताया।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि करीब दस दिन पहले उन्होंने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था, लेकिन उस समय मुलाकात नहीं हो सकी थी। अब समय मिलने पर वे शिष्टाचार मुलाकात के लिए पहुंचे थे।

Chhattisgarh Cabinet Expansion – शपथ की नई तारीख..? नए मंत्रियों पर अब भी सस्पेंस , क्या पूरा वजन सरगुजा संभाग पर.. तो बिलासपुर के हिस्से में क्या…?

Back to top button