Chhattisgarh

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार के मुद्दे पर नए सिरे से जन जागरण प्रारंभ करेगी

10000 पर्चा छपवाकर शहर के प्रमुख स्थलों पर वितरित किए जाएंगे 

बिलासपुर। हवाई सुविधा जनसाधारण समिति डी बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार के ऊपर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के उदासीन रवैया को देखते हुए नए सिरे से जल जागरण प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 10000 पर्चे छपवाकर बिलासपुर शहर के प्रमुख स्थलों में वितरित किए जाएंगे।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बताया कि लगातार मांग करने के बावजूद और यहां तक के छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के द्वारा सख्त हिदायत देने के बावजूद अब तक सेना के कब्जे वाली जमीन का मामला छत्तीसगढ़ सरकार नहीं निपटा पाई है।

इस जमीन के बगैर बिलासपुर में रनवे का विस्तार नहीं हो सकता और कुर्सी एयरपोर्ट नहीं बनाया जा सकता। इसके अलावा भी वर्तमान में बिलासपुर से केवल अलायंस एयर भी अपनी सेवा दे रही है।

यह केंद्र सरकार की कंपनी है और इसके अधिकांश विमान मेंटेनेंस के कारण खराब है और यह जितनी आवश्यकता है उतनी उड़ान बिलासपुर से संचालित नहीं कर पा रही है।

इस स्थिति के मध्य नजर कई बार समिति ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह ओपन टेंडर के माध्यम से निजी एयरलाइंस कंपनी को बिलासपुर से सेवा देने के लिए आमंत्रित करें। राज्य सरकार के द्वारा इस पर कोई भी पहल नहीं की गई है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि जन जागरण की नई मुहिम में छात्रों युवाओं महिलाओं को विशेष रूप से जोड़ा जाएगा।

समिति के द्वारा पहले चरण में प्रमुख स्थलों पर पर्चा वितरण के बाद आगे बड़ी रैली की तैयारी भी की जाएगी।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के कम से रवि बनर्जी, दीपक कश्यप, समीर अहमद बबला, अशोक भंडारी, मजहर खान, प्रकाश बहरानी ,महेश दुबे टाटा, अनिल गुलहरे ,शिरीष कश्यप, चंद्र प्रकाश जायसवाल, राम बघेल ,शेख अल्फाज ,संतोष पीपलवा, मोहसिन अली अखिल अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Back to top button