Big news

नाफरमानी पर प्रशासन की कठोर कार्रवाई…बिना इजाजत भारी पड़ा उत्खनन…तहसीलदार ने दो बोर वाहनों को किया थाना के हवाले

आदेश की नाफरमानी...तहसीलदार ने दो वाहनो को किया जब्त

बिलासपुर—-प्रशासन ने बिलासपुर जिले को सूखा क्षेत्र घोषित किया है। बावजूद इसके प्रशासन तक शिकायत पहुंच रही है कि क्षेत्र में धड़ल्ले के साथ चोरी छिपे अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इसी क्रम में शिकायत के बाद प्रशासन ने बिना इजाजत नलकूप उत्खनन के जुर्म में दो बोर गाड़ियों को जब्त किया। 
जानकारी देते चलेंम कि कलेक्टर ने जिले को जलाभाव क्षेत्र घोषित किया है। बिना अनुमति बोर खनन पर रोक लगा दिया है। बावजूद इसके लोग आदतों से बाज नहीं आ रहे है। जबकि कलेक्टर ने आदेश जारी कर स्पष्ट निर्देश दिया है कि केवल सरकारी एजेंसी पीएचई और नगरीय निकाय ही पेयजल के लिए बोर खनन का कार्य कर सकते हैं।
 इसी क्रम में जिला प्रशासन को जानकारी मिली कि कुछ लोग आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। जानकारी के बाद कलेक्टर आदेश पर सकरी तहसीलदार  आकाश गुप्ता ने खरकेना पहुंचकर बोर करते दो गाड़ियों को जब्त किया है। जब्ती के बाद तहसीलदार के आदेश पर दोनों गाड़ियों को हिर्री थाना के हवाले किया गया है। 

Back to top button