Big newsBilaspurChhattisgarh
अवैध उत्खनन के खिलाफ एक्शन…खनिज टीम ने बरामद किया तीन हाइवा समेत पांच वाहन..एक जेसीबी को भी किया जब्त
खनिज विभाग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई आधा दर्जन वाहन जब्त

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर–खनिज अवैध उत्खनन के खिलाफ खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई के दौरान खनिज विभाग की टीम ने एक जेसीबी समेत तीन हाईवा और दो ट्रैक्टर बरामद किया है। खनिज टीम ने अलग अलग रेत घाट क्षेत्र के गांवों में भी धावा बोला है। साथ ही मूरूम के अवैध उत्खकन करने वालों को भी धर दबोचा है।
खनिज विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। खनिज अधिकारी ने बताया कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में खनिज टीम ने चकरभाटा, रहँगी, मस्तूरी, मल्हार, चिल्हाटी जोंधरा, उदयबंध, अमलडीहा और अन्य क्षेत्रों में धावा बोला।
बिना वैध दस्तावेजों के साथ खनिज परिवहन कर रहे वाहनों को जब्त किया है। टीम ने गिट्टी और मुरूम से भरे तीन हाइवा को कब्जे में लिया है। ईट परिवहन करते एक ट्रैक्टर को भी बरामद किया है। खनिज अधिकारी रमाकान्त सोनी ने बताया कि सभी वाहनों को पचपेड़ी में पुलिस सुरक्षा में रखा गया है।
खनिज टीम ने इसके अतिरिक्त ग्राम रहँगी क्षेत्र में जांच के दौरान अवैध मुरुम उत्खनन करते एक जेसीबी को भी कब्जे में लिया है। जेसीबी को थाना चकरभाटा के हवाले कर पकड़े गए सभी वाहन मालिकों को नोटिस दिया गया है।